×

टी-20 विश्व कप समय की बर्बादी है: हैरिस

टी-20 मैच कम होने के कारण विश्व कप के अभियान को सही तरीके से अंजाम नहीं दिया जाता

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 2, 2016 11:53 AM IST

रायन हैरिस © Getty Images
रायन हैरिस © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रायन हैरिस ने कहा है कि अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाला टी-20 विश्व कप समय की बर्बादी है। हैरिस का मानना है कि टी-20 मैच कम होने के कारण विश्व कप के अभियान को सही तरीके से अंजाम नहीं दिया जाता। हैरिस ने सोमवार को मेलबर्न रेडियो स्टेशन सेन (एसईएन) से कहा, “मेरा निजी तौर पर मानना है कि टी-20 विश्व कप का आयोजन समय की बर्बादी के सिवा कुछ नहीं है। पिछले साल हमने सिर्फ एक टी-20 मैच खेला था और इस साल हमने छह मैच खेले हैं। इसे अगर गंभीरता से लेना है तो हमें ज्यादा टी-20 मैच खेलने होंगे।” ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप का प्रबल दावेदार: ब्रैड हॉज

ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 0-3 से हार झेलनी पड़ी है। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज करेगी। हैरिस ने कहा कि दो मैचों के बीच तीन दिन का अंतर होने से टीम की विश्व कप की तैयारी पर असर पड़ता है। ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर नियुक्त किए गए सहवाग

उन्होंने कहा, “व्यस्त कार्यक्रम के कारण आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतार पाते हैं। आप की एकदिवसीय टीम के आधे खिलाड़ी टी-20 टीम का भी हिस्सा हैं। मुझे पता है कि हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम कब मैदान पर उतरेगी। मैं जानता हूं कि हमारी टीम अच्छा खेलेगी।”

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज रायन ने 27 टेस्ट मैच में 113 विकेट लिए जिसमें उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 117 रन देकर 7 विकेट लिए। वहीं वनडे में उन्होंने 21 मैच खेले जिसमें रायन ने 44 विकेट लिए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 5 विकेट झटके।

TRENDING NOW