रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के तीसरे दिन की रिपोर्ट
मुंबई बनाम गुजरात फाइनल मैच के तीसरे दिन मुंबई ने ली 108 रनों की बढ़त।

रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच आज अपने तीसरे चरण में पहुंच चुका है। पहला दिन जहां गुजरात के नाम रहा वहीं दूसरे और तीसरे का खेल पर मुंबई ने कब्जा किया। मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 208 का स्कोर बना लिया है और 108 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है। मुंबई की ओर से जहां श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं गुजरात की ओर से चिंतन गजा ने तीन विकेट लिए। आज के ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद मुंबई ने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं कि वह इतनी आसानी से रणजी का खिताब अपने हाथों से जाने नहीं देगें। ये भी पढ़ें:रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में खेली आतिशी पारी
दिन की शुरुआत गुजरात की बल्लेबाजी से हुई थी। कल के दिन सात विकेट खोकर 298 रन बना चुकी गुजरात टीम आज इस स्कोर को 350 तक नही पहुंचा पाई। 328 के स्कोर पर गुजरात टीम ऑल आउट हो गई और 100 रनों की बढ़त हासिल कर पाई। मुंबई की शुरुआत सही रही थी लेकिन जल्द ही गुजरात को पहली सफलता मिली। 54 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर(16) पवेलियन लौट गए। इसके बाद युवा पृथ्वी शॉ ने टीम को संभाला और 44 रनों की पारी खेली। हालांकि वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। दो विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी क्रम को आगे बढ़ाया। दोनों ने 193 रनों की साझेदारी बनाई। सूर्यकुमार ने जहां 45 रन बनाए, वहीं अय्यर ने भी 82 रनों की पारी खेली। मुंबई ने आज पूरे दिन केवल तीन विकेट खोए। ये भी पढ़ें:इतिहास के पन्नों से: जब 111 रन पर छह विकेट खोने के बाद भी 10 रन से जीत गया था भारत
पहले दिन मैच में पिछड़ने के बाद मुंबई ने धमाकेदार वापसी की है। अब गुजरात को अगर बढ़त बनानी है तो उन्हें कल लंच से पहले ही मुंबई को ऑल आउट करना होगा। वहीं मुंबई अब इस बढ़त को 200 के पार ले जाने की कोशिश करेगी।