रणजी ट्रॉफी: रेलवे के खिलाफ मैच में दम दिखाएंगे ईशांत शर्मा-गौतम गंभीर
ईशांत शर्मा की कप्तानी में दिल्ली टीम आज अपने घरेलू मैदान में रेलवे से भिड़ेगी।
दिल्ली की टीम कल करनैल सिंह स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए के दूसरे लीग मुकाबले में रेलवे की टीम से भिड़ेगी जहां उसे कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। दिल्ली की टीम असम के खिलाफ पूरे अंक जुटाने में असफल रही थी और पूरे 20 विकेट नहीं झटक सकी थी। वहीं रेलवे की टीम ने 93 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए उत्तर प्रदेश को 72 रन के अंदर समेटकर जीत दर्ज की थी।
दिल्ली के उप कप्तान मिलिंद कुमार इस मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन की टीम में चुना गया है। आदित्य सचदेवा को मिलिंद की जगह इस मैच में शामिल किया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली के कप्तान ईशांत शर्मा इस मैच में क्या रणनीति अपनाते हैं, वह दोनों स्पिनरों मनन शर्मा और पुलकित नारंग में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं। [ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन बने एससीसी क्रिकेट समिति के पहले बांग्लादेशी सदस्य]
करनैल सिंह स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है, पिछले मैच की ईशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए थे, उम्मीद है इस पिच पर भी वह कुछ कमाल दिखाएंगे। दिल्ली की टीम फिर अपने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर पर निर्भर होगी, जिन्होंने नितीश राणा के साथ एक शतक के साथ सत्र की शुरूआत की।