रणजी ट्रॉफी 2017-18, राउंड 6, ग्रुप ए: मनीष पांडे ने जमाया दोहरा शतक, इशांत शर्मा के आगे महाराष्ट्र ढेर
मोहम्मद मुदस्सर और रवि किरण की घातक गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने असम को फॉलोऑन दिया।
रणजी ट्रॉफी 2017-18 के राउंड 6 का दूसरा दिन ग्रुप ए के gलिए मिला जुला रहा। कर्नाटक के लिए मनीष पांडे ने अपने करियर की सर्वेश्रेष्ठ पारी खेलते हुए दोहरा शतक जमाया। वहीं टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे इशांत शर्मा ने दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इशांत ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए और दिल्ली को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया है। असम के खिलाफ मैच में भी हैदराबाद के गेंदबाजों का बोलबाला रहा।
दिल्ली बनाम महाराष्ट्र: इशांत शर्मा के शानदार स्पेल की मदद से दिल्ली ने पहली पारी में 419 रन बनाने के बाद दूसरे दिन स्टंप तक 59 रन पर महाराष्ट्र के आठ विकेट गिरा दिए। दिन में 40 से भी ज्यादा ओवर का खेल नहीं हो सका। अब दिल्ली के पास तीसरे दिन ही मैच खत्म करने का मौका होगा क्योंकि टीम 360 रन की विशाल बढ़त लिए है। इशांत ने छह ओवर में दो मेडन से 14 रन देकर तीन विकेट लिए। साथ ही नवदीप सैनी ने 21 रन देकर दो और ललित यादव ने दो रन देकर दो विकेट झटके। महाराष्ट्र के लिये रोहित मोटवानी (23) और नौशाद शेख (12) ने मिलकर 37 रन जोड़े, जिसके बाद सैनी ने दोनों के विकेट झटके। पहले दिन नीतिश राणा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 174 रन की पारी खेल दिल्ली को 400 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने ललित यादव (52) ने छठे विकेट के लिये 104 रन जोड़े।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-a-nitish-ranas-ton-helps-delhi-ambati-rayudu-bavanaka-sandeeps-partnership-steadies-hyderabad-on-day-1-660735″][/link-to-post]
उत्तर प्रदेश बनाम कर्नाटक: मनीष पांडे (238 रन) के धमाकेदार दोहरे शतक और देगा निश्चल की 195 रनों की पारी की मदद से कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच के दूसरे दिन पहली पारी में सात विकेट पर 642 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रेयस गोपाल चार और आर विनय कुमार एक रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। उत्तर प्रदेश के इम्तियाज अहमद और ध्रुव प्रताप सिंह ने तीन तीन विकेट चटकाये जबकि आकाशदीप नाथ को एक विकेट मिला। कर्नाटक की टीम सुबह तीन विकेट पर 327 रन पर खेलने उतरी। निश्चल ने अपना शतक पूरा किया, सात ही मनीष पांडे ने 63 रन से आगे खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 301 गेंद में 31 चौके और दो छक्के से यह दोहरी शतकीय पारी खेली।
असम बनाम हैदराबाद: डेब्यू मैच खेल रहे मोहम्मद मुदस्सर (36 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन असम को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी असम टीम ने 36 रन पर दो विकेट खो दिए। हैदराबाद के पहली पारी में 326 रन के जवाब में असम की टीम मुदस्सर और रवि किरण (30 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने पहली पारी में महज 136 रन सिमट गई। असम अब भी 154 रन से पीछे है।दिन की शुरूआत हैदराबाद ने आठ विकेट पर 289 रन से की और उनकी पारी 326 रन पर सिमट गई। असम की शुरुआत खराब रही। असम के आखिरी सात विकेट 24 रन के अंदर गिर गए। फॉलोऑन के बाद भी असम की शुरुआत खराब रही और टीम 36 रन पर दो विकेट गंवा दिए। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान गोकुल 17 और ऋषभ 12 रन बनाकर खेल रहे थे।