रणजी ट्रॉफी 2017-18, राउंड 6, ग्रुप डी: नहीं चली हरभजन सिंह की फिरकी, अभिषेक रमन-अभिमन्यु ईश्वरन ने जड़े शतक

छत्तीसगढ़ के शाहनवाज हुसैन ने शानदार पांच विकेट हॉल लिया।

By Gunjan Tripathi Last Published on - November 19, 2017 12:04 AM IST

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी के राउंड 6 के दूसरे दिन बंगाल के बल्लेबाजों अभिषेक रमन और अभिमन्यु ईश्वरन ने शानदार शतक जड़े। बंगाल के खिलाफ मैच में कप्तान हरभजन सिंह समेत पंजाब का कोई भी गेंदबाज सफल नहीं हुआ। साथ ही छत्तीसगढ़ के शाहनवाज हुसैन ने जबरदस्त पांच विकेट हॉल की मदद से सर्विसेज टीम 272 पर ऑल आउट हो गई। गोवा बनाम विदर्भ मैच में भी बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। विदर्भ के संजय रामास्वामी और वसीम जाफर ने अर्धशतक जड़े।

छत्तीसगढ़ बनाम सर्विसेज: पहली पारी में छत्तीसगढ़ को 130 रन पर समेटने के बाद रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन सर्विसेज टीम 10 विकेट खोकर 272 रन ही बना सकी। विकास हाथवाला ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। छत्तीसगढ़ की ओर से शाहनवाज हुसैन ने शानदार पांच विकेट हॉल लिया। पंकज राव और प्रतीक सिन्हा ने 2-2 और सुमित रुईकर ने एक विकेट लिया। दिन खत्म होने तक दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ टीम ने बिना कोई विकेट खोए 24 रन बना लिए थे। हालांकि सलामी बल्लेबाजी ऋषभ तिवारी को 1 रन बना रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। सर्विसेज टीम अब भी मैच में 118 रनों से आगे है।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ranji-trophy-2017-18-round-6-group-d-boddupalli-amit-pradipta-pramanik-destroys-punjabr-spinners-restricted-vidarbha-to-239-runs-on-day-1-660783″][/link-to-post]

पंजाब बनाम बंगाल: सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन और अभिमन्यु ईश्वरन के शतकों की बदौलत बंगाल ने पंजाब के खिलाफ मैच के दूसरी दिन तीन विकेट गंवाकर 309 रन बनाए। स्टंप तक रमन 149 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्होंने ईश्वरन (117) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 222 रन की शानदार भागीदारी निभाई। ईश्वरन के आउट होने के बाद रमन को श्रीवत्स गोस्वामी का साथ मिला जो अभी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन पंजाब का कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका।  कप्तान हरभजन सिंह ने 17 ओवर में 69 रन दिए लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

गोवा बनाम विदर्भ: सलामी बल्लेबाज संजय रामास्वामी और वसीम जाफर के बीच दूसरे विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत विदर्भ ने मैच के दूसरे दिन दो विकेट पर 199 रन बनाए है। रामस्वामी ने 199 गेंद में आठ चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली। उन्होंने जाफर के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े जो दिन का खेल खत्म होने पर 229 गेंद में छह चौकों से 70 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। गोवा ने पहली पारी में 239 रन बनाए थे जिससे विदर्भ की टीम 40 रन पीछे है।