रणजी ट्रॉफी: चेतेश्वर पुजारा के शतक के दम पर कर्नाटक को हरा फाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र
सौराष्ट्री टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 5 विकेट से हराया।
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 5 विकेट से हराकर फाइनल की टिकट पक्की की है।
ये भी पढ़ें: मनीष पांडे ने कहा ‘लेजी’, पुजारा ने छक्के से दिया जवाब
कर्नाटक के दिए 279 रनों के लक्ष्य को सौराष्ट्र ने पुजारा और शेल्डन जैक्सन के शतकों की मदद से 91.4 ओवर में हासिल कर लिया। दूसरी पारी में खराब शुरुआत के बाद पुजारा और जैक्सन ने मिलकर सौराष्ट्र को संभाला। 23 के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 214 रनों की शानदार साझेदारी बनाई।
ये भी पढ़ें: रणजी सेमीफाइनल में पुजारा के खिलाफ हुई हूंटिंग, फैन्स ने कहा ‘चीटर’
जैक्सन 217 गेंदो पर 100 रनों की पारी खेलकर कर्नाटक के विनय कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन पुजारा टिके रहे और 131 रनों की नाबाद पारी खेल कर सौराष्ट्र को जीत दिलाई। अब रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच 3 फरवरी को सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच नागपुर में खेला जाएगा।
पुजारा के अलावा सौराष्ट्र के गेंदबाज धमेंद्रसिंह जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने एक पांच विकेट हॉल समेट दोनों पारियों मेंकुल सात विकेट चटकाए।