This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: रणजी सेमीफाइनल में पुजारा के खिलाफ हुई हूंटिंग, फैन्स ने कहा 'चीटर'
चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी सीजन में सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं।
Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 27, 2019, 05:44 PM (IST)
Edited: Jan 27, 2019, 06:38 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की तो इसका श्रेय चेतेश्वर पुजारा को दिया गया। ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान तीन शतक जड़े थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी दी गई। भारतीय फैन्स ने उन्हें पलकों पर बैठाया। इस सीरीज को खत्म हुए अभी महज 20 दिन ही हुए हैं कि घरेेेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी केे मैच के दौरान पुजारा को फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। फैन्स ने उन्हें चीटर तक कह डाला।
This is how Cheat-Eshwar Pujara is playing.
Karnataka bowlers, have been absolutely Solid.
Got Pujara Out 3 times in 2 innings.@RanjiKarnataka @CricketKsca pic.twitter.com/k3xDK0sdqA
— Harish S Itagi (@harishs94) January 27, 2019
पढ़ें:- एक टेस्ट से सीजन खत्म नहीं होता, तय करना है लंबा रास्ता: जेसन होल्डर
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2018-19 सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में पुजारा सौराष्ट्र की तरफ से कर्नाटक के खिलाफ मैदान में उतरे। ये मैच कर्नाटक में ही खेला जा रहा है। पहली पारी में अभिमन्यु मिथुन की गेंद पर पुजारा के बल्ले का किनारा लगते हुए गेंद पीछे विकेटकीपर के पास गई, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया। रणजी ट्रॉफी मैचों के दौरान खराब अंपारिंग को लेकर इससे पहले भी चर्चा होती रही है।
In Ranji Trophy Semi Final Karnataka fans calling Cheteshwar Pujara a cheater. Same guys wouldn’t have complained if Pujara hadn’t walked say in Australia – so its not the morals of walking but the impact on end result. Don’t expect batsmen to do umpire’s job! pic.twitter.com/Y8Urxb7E3t
— Chintan Buch (@chintanjbuch) January 27, 2019
पढ़ें:- कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक से विंडीज मजबूत
TRENDING NOW
चेतेश्वर पुजारा आउट होने के बावजूद मैदान पर डटे रहे। जिसे लेकर कर्नाटक के फैन्स उनसे काफी नाराज दिखे। पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ी से फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि वो ऐसी स्थिति में ईमानदार दिखाते हुए स्वयं पवेलियन लौट जाते। दूसरी पारी के दौरान पुजारा जब बल्लेबाजी के लिए आए तो फैन्स ने अपना गुस्सा निकाला। फैन्स के एक ग्रुप ने उन्हें चीटर कहकर पुकारा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रही है। दूसरी पारी में पुजारा शतक बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं।