रणजी ट्रॉफी: गुरिंदर ने लिए 11 विकेट, मेघालय ने मिजोरम को पारी और 324 रन से रौंदा
गुरिंदर सिंह ने मैच में कुल 11 विकेट लेने के अलावा बल्ले से 99 रन का योगदान दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच गुरिंदर सिंह के ऑलराउंड खेल के दम पर मेघालय ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच में शुक्रवार को दूसरे दिन मिजोरम को पारी और 324 रन से हराकर सात अंक हासिल किए।
गुरिंदर ने मैच में 11 विकेट लेने के अलावा बल्ले से 99 रन का योगदान दिया।
पढ़ें: 3 साल बाद CSK में लौटे मोहित शर्मा बोले, घर आकर अच्छा लगा
मेघालय ने पहली पारी में 424 रन की बढ़त लेने के बाद मिजोरम की दूसरी पारी को 100 रन पर समेट कर बड़ी जीत दर्ज की।
मिजोरम की ओर से दूसरी पारी में शिनान कादिर (30) और तरूवर कोहली (28) ही कुछ संघर्ष कर सके। बाएं हाथ के स्पिनर गुरिंदर ने 19 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट लिए।
गुरिंदर ने पहली पारी में भी 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। मेघालय ने दिन की शुरुआत पहली पारी में 4 विकेट पर 292 से शुरू की।
पढ़ें: बीबीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने जेसन संघा
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज योगेश नागर ने 144 रन की पारी खेली जबकि गुरिंदर एक रन से शतक बनाने से चूक गए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की। नागर ने 141 गेंद की पारी में 20 चौके लगाए। पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी अच्छा सहयोग दिया जिससे टीम ने ऑलआउट होने से पहले 510 रन बना लिए।
मिजोरम की पहली पारी 86 रन पर सिमटी थी।
(इनपुट-एजेंसी)