×

3 साल बाद CSK में लौटे मोहित शर्मा बोले, घर आकर अच्छा लगा

आईपीएल 2019 की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने मोहित शर्मा को 5 करोड़ में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 21, 2018 4:36 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की नीलामी में भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा की घर वापसी हुई है। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा तीन साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स में लौटे हैं। 18 दिसंबर को जयपुर में हुई नीलामी के दौरान गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने मोहित को 5 करोड़ में खरीदा।

IPL 2019: ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, सभी अच्छी चीजें एक दिन खत्म होती हैं

मोहित 2013 से 2015 तक सीएसके टीम का हिस्सा रहे हैं। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सीएसके में वापसी के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा, “जाहिर है कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है। घर आकर हमेशा ही अच्छा लगता है, चाहे आप पूरी दुनिया घूम कर आए हों।”

चेन्नई फ्रेंचाइजी से अपने रिश्ते के बारे में इस तेज गेंदबाज ने कहा, “सीएसके से जो रिश्ता और उन्होंने जिस तरह का माहौल बनाया है, वो आपको कहीं और नहीं मिलेगा। ये परिवार जैसा माहौल है। केवल खिलाड़ी नहीं, आपको ये माहौल स्टाफ और फैंस सभी में देखने को मिलेगा। मैं तीन साल तक अलग टीमों के लिए खेला हूं लेकिन मेरे बारे में हमेशा यही कहा जाता है ‘मोहित शर्मा, सीएसके का खिलाड़ी’। मुझे ये एहसास बहुत पसंद है।”

आईपीएल में लय हासिल कर विश्व कप 2019 में धमाकेदार वापसी करना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

मोहित से जब ये पूछा गया कि क्या उन्होंने पिछले तीन सालों में सीएसके और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमी महसूस की, तो मोहित ने कहा, “अगर मैं कहूं कि मैंने सीएसके को मिस नहीं किया तो ये झूठ होगा। मैंने सीएसके को बहुत याद किया। मैं सीएसके का हिस्सा होने को बहुत याद करता था। मैं हमेशा सोचता था कि मेरे लिए बेहतर होता अलग मैं सीएसके में ही खेल रहा होता। माहौल का काफी फर्क पड़ता है।”

महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर चलना सिखाया

उन्होंने आगे कहा, “इस बात में भी कोई शक नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी फैक्टर हमेशा ही रहता है। वो जितनी अच्छी तरह से आपको समझते हैं, जिस तरह से संभालते हैं, वो बेहद मायने रखता है। मैंने हाल ही ये कहा था कि, अगर कोई है जिसने मुझे क्रिकेट के मैदान पर चलना सिखाया है तो वो महेंद्र सिंह धोनी हैं। माही भाई को श्रेय जाता है।”

TRENDING NOW

आईपीएल 2019 टूर्नामेंट को भारत से बाहर आयोजित किए जाने की खबर हैं। दूसरे वेन्यू की सूची में यूएई का नाम सबसे आगे है। गौरतलब है कि साल 2014 में भी आईपीएल यूएई में आयोजित किया गया था और मोहित 16 मैचों में 23 विकेट लेकर उस सीजन के पर्पल कैप होल्डर थे।