रणजी ट्रॉफी: विदर्भ के पहली पारी में 331 रन, रेलवे के 2 विकेट पर 170 रन
विदर्भ ने सुबह छह विकेट पर 243 रन से खेलना शुरू किया।
रेलवे ने शनिवार को नई दिल्ली में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के दूसरे दिन विदर्भ को पहली पारी में 331 रन पर रोकने के बाद सलामी बल्लेबाज प्रथम सिंह की नाबाद 84 रन की अर्धशतकीय पारी से स्टंप तक दो विकेट पर 170 रन बना लिए।
पढ़ें: शुभमन गिल दोहरे शतक से एक रन दूर, पंजाब को बढ़त
नितिन भिले के 37 रन पर आउट होने के बाद अंपायरों ने दिन का खेल समाप्त किया, तब प्रथम सिंह अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 189 गेंद खेलकर नौ चौके और एक छक्का लगा चुके थे।
विदर्भ ने सुबह छह विकेट पर 243 रन से खेलना शुरू किया और टीम ने 331 रन बनाए। अक्षय कर्णेवार ने 26 रन की पारी को 94 रन में तब्दील किया। उन्होंने 136 गेंद में नौ चौके और चार छक्के जमाए।
पढ़ें: दिल्ली फॉलोऑन खेलने पर मजबूर, आधी टीम पवेलियन लौटी
अविनाश यादव ने पांच सफलतायें हासिल की जबकि मधुर खत्री और हर्ष त्यागी को दो दो विकेट मिले।
(इनपुट-एजेंसी)