×

रणजी ट्रॉफी: शुभमन गिल दोहरे शतक से एक रन दूर, पंजाब को बढ़त

कप्तान मंदीप सिंह 50 रन बनाकर डटे हुए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 15, 2018 8:03 PM IST

युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल  के नाबाद 199 रन (234 गेंद, 21 चौके, 4 छक्के) की मदद से पंजाब ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के दूसरे दिन तमिलनाडु के पहली पारी में 215 रन के जवाब में स्टंप तक दो विकेट पर 308 रन बना लिए।

मेजबानों ने तमिलनाडु की पारी को एक ही ओवर में खत्म कर दिया, जब आर साई किशोर (01) को बलतेज सिंह ने रन आउट किया जिससे टीम पहले दिन के स्कोर में दो रन ही जोड़ सकी।

पढ़ें: इशांत का ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया को जवाब-आप भी इंसान हो, आपसे भी गलती हो सकती है

पंजाब टीम ने शुरुआत काफी अच्छी की। 19 साल के शुभमन गिल और जीवनजोत सिंह (33 रन) ने सतर्कता और आक्रामकता से तमिलनाडु के तेज गेंदबाजी आक्रमण को पस्त किया जिसमें टी नटराजन, एम मोहम्मद और के विग्नेश शामिल हैं।

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 107 रन की भागीदारी की। इसके बाद युवा अनमोलपीत सिंह (07) आते ही चलते बने।

पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: ओडिसा को जीत के लिए मिला 173 रन का लक्ष्य

तमिलनाडु के गेंदबाजों के लिए शुभमन को रोकना  काफी मुश्किल था जिससे वह और कप्तान मंदीप सिंह 50 रन बनाकर डटे हुए हैं।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)