×

रणजी ट्रॉफी: ओडिसा को जीत के लिए मिला 173 रन का लक्ष्य

ओडिशा ने इस लक्ष्य के जवाब में दो रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 15, 2018 6:43 PM IST

गेंदबाजों के लिए मुफीद पिच पर बसंत मोहंती के मैच में 11 विकेट चटकाने के बाद ओडिशा को शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के दूसरे दिन राजस्थान ने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया।

ओडिशा ने इस लक्ष्य के जवाब में दो रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर दो विकेट पर छह रन था। इससे उसे जीत के लिये 167 रन चाहिए और उसके आठ विकेट बाकी हैं।

पढ़ें: पुडुचेरी ने अरुणाचल प्रदेश को 334 रन से हराया

ओडिशा ने राजस्थान को पहली पारी में कल 135 रन पर समेट दिया था और सुबह उसने 78 रन पर चार विकेट से खेलना शुरू किया। लेकिन अनिकेत चौधरी और तनवीर उल हक के पांच-पांच विकेट चटकाने से पूरी टीम 111 रन पर सिमट गई और देबाशीष समंत्रे 50 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

मेजबान टीम के गेंदबाजों ने बसंत मोहंती की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया जिससे राजस्थान की टीम दूसरी पारी में महज 148 रन ही बना सकी।

पढ़ें: दिल्ली फॉलोऑन खेलने पर मजबूर, आधी टीम पवेलियन लौटी

पहली पारी में छह विकेट झटकने वाले बसंत मोहंती ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट अपनी झोली में डाले। सलामी बल्लेबाज अमित कुमार गौतम ने 51 रन बनाए।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)