×

रणजी ट्रॉफी: कप्‍तान आशुतोष का शतक, बिहार के सात विकेट पर 389 रन

मिजोरम ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 30, 2018, 06:22 PM (IST)
Edited: Dec 30, 2018, 06:22 PM (IST)

कप्तान आशुतोष अमन (नाबाद 108) के शतक तथा रहमुतुल्लाह (99) और विवेक कुमार (नाबाद 94) की उपयोगी पारियों से बिहार ने मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में रविवार को पहले दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 389 रन बनाए।

पढ़ें: बंगाल के खिलाफ दिल्ली की पहली पारी 240 रन पर ढेर

मिजोरम ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। मिजोरम ने लालरूहाई राल्टे (88/4) की शानदार गेंदबाजी से बिहार का शीर्ष क्रम थर्रा दिया।

बिहार का स्कोर एक समय छह विकेट पर 117 रन था जिसके आशुतोष ने रहमुतुल्लाह के साथ सातवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी निभाई।

पढ़ें: अक्षत और हिमालय के अर्धशतक, हैदराबाद के 7 विकेट पर 226 रन

रहमुतुल्लाह एक रन से शतक से चूक गए लेकिन विवेक ने अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया। ये दोनों आठवें विकेट के लिए अब तक 145 रन जोड़ चुके हैं। आशुतोष ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 157 गेंदों पर 13 चौके लगाए हैं।

छह रन से शतक से दूर विवेक 88 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्‍का जड़ चुके हैं।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)