गुजरात टाइटंस ने पूछा, 'चार दिन की छुट्टी है क्या करें'- राशिद खान का मजेदार जवाब
फाइनल से पहले गुजरात टाइटंस को चार दिन का ब्रेक मिला है। और इसी से जुड़ा सवाल उसने ट्विटर पर पूछा था।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए राशिद खान (Rashid Khan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2022 में शानदार खेल दिखाया है। गुजरात की टीम अगर लीग स्टेज में टॉप पर रही तो इसके पीछे राशिद की फिरकी का भी योगदान रहा। वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम ने पहले क्वॉलिफायर (IPL Qualifier 1) में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई। मैच के आखिरी ओवर में डेविड मिलर (David Miller) ने 38 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। मिलर ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
राशिद ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए। राजस्थान (Rajasthan Royals) की पारी की कुल रनगति 9.40 थी और ऐसे में राशिद ने चार रन प्रति ओवर से भी कम से गेंदबाजी की। 23 साल के इस स्पिनर ने अभी तक इस सीजन में कुल 18 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 6.73 की रही है। राशिद को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने रिलीज कर दिया था। उन्हें गुजरात टाइटंस (Guajrat Titans) ने नीलामी से पहले पूल से अपनी टीम में शामिल किया।
इस बीच मैच में जीत के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने फाइनल से पहले मिले ब्रेक को लेकर ट्वीट किया। आईपीएल का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा। इससे पहले गुजरात को चार दिन का ब्रेक मिला है। जब गुजरात ने इसे लेकर ट्वीट किया तो राशिद ने मजेदार जवाब दिया। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पूछा चार दिन की छुट्टी का क्या करें तो राशिद ने रिप्लाई कर उन्हें सोने की सलाह दी।
इस बीच, गुजरात टाइटंस का फाइनल में मुकाबला दूसरे क्वॉलिफायर के विजेता से होगा। दूसरा क्वॉलिफायर राजस्थान रॉयल्स और एलिमिनेटर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स) की विजेता टीम से होगा। यह मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (IPL Final Narendra Modi Stadium) में होगा।