रवि शास्त्री का करार खत्म, आईपीएल से पहले भारतीय टीम को मिल सकता है नया कोच

रवि शास्त्री ने 2014 में टीम के निदेशक का पदभार संभाला था और टी20 विश्व कप 2016 तक उनका करार था

By Cricket Country Staff Last Published on - April 2, 2016 4:36 PM IST
रवि शास्त्री का भारतीय टीम के निदेशक के रूप में कार्यकाल खत्म हो चुका है © Getty Images
रवि शास्त्री का भारतीय टीम के निदेशक के रूप में कार्यकाल खत्म हो चुका है © Getty Images

भारतीय टीम के मौजूदा निदेशक रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो चुका है और अब इस बात की अटकले लगने लगी हैं कि भारत का अगला कोच कौन होगा। बीसीसीआई(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी। लेकिन सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सलाहकार समिति(सीएसी) अगर चाहे तो रवि शास्त्री का कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2016 तक ही था। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के साथ ही उनका कार्यकाल भी खत्म हो चुका गया। ALSO READ: देशवासियों को समर्थन करने के लिए विराट कोहली ने बोला ‘थैंक्यू’

अनुराग ठाकुर ने कहा कि शास्त्री का करार खत्म हो चुका है और अब टीम को पूर्णकालिक कोच की जरूरत है। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि विश्व कप फाइनल के बाद इस भारतीय कोच के बारे में विचार किया जाएगा। भारत को आईपीएल से नया कोच मिलने की संभावना भी अनुराग ठाकुर ने जताई। ALSO READ: वीडियो: बालाजी मोशन पिक्चर्स ने ‘अजहर’ का ट्रेलर रिलीज किया

Powered By 

भारत के लिए कोच का फैसला सीएसी करेगी। यदि सीएस चाहे तो बढ़ाया जा सकता है। रवि शास्त्री भी भारत के नए कोच के रूप में चुने जा सकते हैं। शास्त्री ने 2014 में भारतीय टीम के निदेशक के रूप में पदभार संभाला था। भारतीय टीम ने रवि शास्त्री के कार्यकाल में वनडे विश्व कप 2015 और टी20 विश्व कप 2016 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टी20 से में 3-0 से हराया और एशिया कप 2016 के खिताब पर भी कब्जा जमाया।