×

देशवासियों को समर्थन करने के लिए विराट कोहली ने बोला 'थैंक्यू'

कोहली ने सेमीफाइनल मैच में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और महज 47 गेंदों में 89 रन बनाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 2, 2016 12:03 PM IST

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

हाल ही में टीम इंडिया के विश्व कप टी20 से बाहर हो जाने के बाद विराट कोहली ट्विटर पर कुछ ज्यादा  ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। जी हां, विराट ने शनिवार को अपनी टूर्नामेंट की यादों को अपने क्रिकेट फैन्स के साथ बांटते हुए ट्वीट किया, “यादगार टूर्नामेंट के लिए धन्यवाद, सभी को हमारा समर्थन और लगातार चियरिंग  करने के लिए धन्यवाद।” #indiaindia इस ट्वीट के साथ विराट ने एक फोटो भी साझा की है जिसमें टीम के खिलाड़ी एक झुंड में एक साथ नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे और उन्होंने 5 मैचों में 274  रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए। गौर करने वाली बात यह रही कि कोहली ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में टीम इंडिया को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: हार के बाद विराट कोहली ने दिया ये संदेश

इसके पहले विराट कोहली ने क्रिकेटप्रेमियों को ढाढस बंधाते हुए एक ट्वीट किया था। उन्होंने इस ट्वीट के सहारे एक जम्मू कश्मीर के विकलांग क्रिकेटर का वीडियो साझा किया था जिसमें वह हाथ ना होने के बावजूद बैट को अपनी गर्दन में फंसाकर बल्लेबाजी करता है। इस वीडियो को साझा करते हुए कोहली ने लिखा , “कभी उम्मीद मत छोड़ो, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती, ये सिर्फ शुरू होती है। इस यंग मैन को सलाम।”

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अमूमन हर मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पकिस्तान के विरुद्ध नाबाद 56 रन बनाए थे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में 82 रनों का पारी खेली थी। कोहली ने सेमीफाइनल मैच में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की और महज 47 गेंदों में 89 रन ठोंके। कोहली के इन रनों की ही बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 192/2  का स्कोर बनाया था। जवाब में  बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने लिंडेल सिमंस और जॉनसन चार्ल्स के अर्धशतकों की मदद से मैच को 19.4 ओवरों में 196/3 के साथ जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में 44 रन बनाए और उनकी बल्लेबाजी ही मैच में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।