×

'उन्हें नियम नहीं पता', TNPL में हुए विवाद पर बोले रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन-आउट के नियम साझा किए हैं. उन्होंने इसके साथ ही कैप्शन दिया है कि उन्हें नियम नहीं पता.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 30, 2024, 02:19 PM (IST)
Edited: Jul 30, 2024, 02:19 PM (IST)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एक मुकाबले में भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक गेंदबाज ने क्रीज जल्दी छोड़ने पर चेतावनी दी थी. यह वीडियो बहुत वायरल हुआ था. अब अश्विन ने इस पर जवाब दिया है.

अश्विन एक गेंदबाज के रूप में बल्लेबाज को इस तरह आउट करने में शामिल रहे हैं. अश्विन ने गेंदबाजी के दौरान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को रन-आउट किया है. वे बल्लेबाज जो बॉलर के गेंद फेंकने से समय से पहले क्रीज छोड़ देते हैं.

हालांकि तमिलनाडु प्रीमियर लीग के डिंगिगुल ड्रैगनर्स और नेल्लाई रॉयल किंग्स के बीच मुकाबले में रविवार को अश्विन भी क्रीज से आगे निकलने लगे थे. इस पर सोशल मीडिया पर काफी मजाक हुआ कि अश्विन के साथ वही होने वाला था जो वह दूसरों के साथ करते हैं.

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट किया. यूजर ने लिखा कि अगर गेंदबाज ने गिल्लियां बिखेर दीं होतीं तो अश्विन आउट हो जाते. इस पर अश्विन ने कॉमेंट किया- ‘उन्हें नियम नहीं पता.’

अश्विन एमसीसी के नियम की फोटो शेयर की जिसमें लिखा है. नियम 8.3 की इस तस्वीर में लिखा है, ‘उस समय तक जब तक गेंद खेल में नहीं आती है और जब गेंदबाज से उम्मीद की जाती है कि वह गेंद फेंकने वाला है तब तक नॉन-स्ट्राइकर रन-आउट हो सकता है.’

यह घटना 15वें ओवर में हुआ था. अश्विन नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे. और गेंदबाज अपने रनर-अप में रुक गया और उन्होंने अश्विन को क्रीज छोड़ने से मना किया.

TRENDING NOW

हालांकि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि अश्विन का बैट शुरुआत में क्रीज के अंदर था. जब गेंद फेंकने को तैयार हुआ तो उनका बैट लाइन तक पहुंच गया था. जैसे ही उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने बैट वापस क्रीज में कर दिया.