साफ-सीधी बात यह है... बेयरस्टो विवाद पर अश्विन ने खुलकर की बात

ऱविचंद्रन अश्विन ने खुलकर जॉनी बेयरस्टो विवाद पर अपनी राय रखी है. उन्होने कहा है कि अपने अपने तथ्य साफ रखने चाहिए. अश्विन खुद भी खेल-भावना के मुद्दे पर घिरते रहे हैं.

By Bharat Malhotra Last Published on - July 3, 2023 9:31 AM IST

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का रन-आउट खूब चर्चा में है. विवाद एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन बेयरस्टो ऐसे वक्त पर आउट हुए जो मैच के लिहाज से काफी अहम था. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार मैच 43 रन से अपने नाम किया. यह 52वें ओवर की आखिरी गेंद थी. बेयरस्टो विकेटकीपर और अंपायर को बताए बिना क्रीज से बाहर आकर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बेन स्टोक्स के साथ बात करने लगे. उन्होंने यह भी कन्फर्म नहीं किया कि अंपायर ने ओवर खत्म होने का इशारा किया था या नहीं. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने सीधा थ्रो विकेट पर किया और तीसरे अंपायर ने बेयरस्टो को रन-आउट करार दिया.

इसके बाद खेल-भावना की एक बहस शुरू हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम को बेईमान कहा जाने लगा. ड्रेसिंग रूम में जाते समय उसके खिलाड़ियों के साथ एमसीसी सदस्यों की ओर से बदमतीजी भी की गई. गेंद अभी खेल में थी और कैरी ने इसी वजह से थ्रो किया. एक फैन ने रविचंद्रन अश्विन को टैग करते हुए उन्हें भी इस बहस का हिस्सा बना लिया. और अश्विन ने भी इस पर अपनी राय रखी.

Powered By 

अश्विन खुद भी कई बार खेल-भावना जैसे प्रश्न पर सवालों के घेरे में रहे हैं. भले ही उन्होंने जो किया वह खेल के नियमों के अंतर्गत बिलकुल सही होता था. उन्होंने कहा कि कैरी पर सवाल उठाने के बजाय सजगता के लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए.

अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमें एक फैक्ट बिलकुल सीधा और साफ समझ लेना चाहिए. कीपर कभी इतनी दूर से ऐसा थ्रो स्टंप्स पर नहीं मारेगा जब तक उसने या उसकी टीम ने इस बात को नोटिस नहीं किया हो कि बल्लेबाज का इस तरह गेंद छोड़ने के बाद क्रीज छोड़ना जैसाकि बेयरस्टो ने किया, एक पैटर्न बन चुका है.

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें उस खिलाड़ी की स्मार्टनेस की तारीफ करनी चाहिए बजाय इसके कि इसे अनफेयर प्ले या खेल भावना जैसे सवालों में घेरा जाए.’

लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया सीरीजी में 2-0 से आगे हो गई है. सीरीज का तीसरा मैच छह जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाएगा.