×

ENG vs IND: जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से इस भारतीय खिलाड़ी को किया खुश, तारीफ में कही बड़ी बात

एजबेस्टन टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने शानदार 89 रन की पारी खेली है. उनकी इस पारी से भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन काफी खुश हुए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 03, 2025, 06:06 PM (IST)
Edited: Jul 03, 2025, 06:06 PM (IST)

Ravindra Jadeja Batting: रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सराहा है. वरुण को लगता है कि जड्डू ने मुकाबले के पहले दिन सोच-समझकर जोखिम उठाया.

एरोन ने जियो-हॉटस्टार पर कहा, “मुझे लगा कि जड्डू की बॉडी लैंग्वेज शानदार थी. पहली गेंद से ही वह स्ट्राइक रोटेट करने, इरादे दिखाने और क्रीज पर गतिशील रहने की कोशिश कर रहे थे. वह सिर्फ गेंद-दर-गेंद खेलने की कोशिश नहीं कर रहे थे. वह चीजों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे.”

बशीर के सामने शानदार तरह से खेले जडेजा

उन्होंने आगे कहा, “सबसे खास बात यह थी कि वह बशीर के सामने किस तरीके से खेले. आमतौर पर, वह उन्हें सावधानी से खेलते थे, लेकिन मैच के पहले दिन उन्होंने सोच-समझकर जोखिम उठाया. यही बात मायने रखती है. जडेजा ने सुनिश्चित किया कि स्कोरबोर्ड चलता रहे. रवींद्र जडेजा के रूप में, जब आप निचले क्रम का मार्गदर्शन कर रहे होते हैं, तो आप सॉलिड होना चाहते हैं, लेकिन साथ ही थोड़ी आक्रामकता भी लाना चाहते हैं.” आरोन का मानना है कि टेस्ट की अंतिम पारी में गेंदबाजी करना जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी के लिए एक गोल्डन ‘चांस साबित’ होगा.

स्पिनर का होना अच्छी खबर

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, “अभी भी काम बाकी है, लेकिन चीजें अच्छी दिख रही हैं. जब मिडिल ऑर्डर की बात आती है, तो अंतिम पारी में चयन सवालों के घेरे में होगा. भारत इस पिच में चौथे नंबर पर गेंदबाजी के लिए तैयार है, और उन्होंने दो स्पिनर्स को चुना है.”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “लीड्स में जडेजा रफ का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाएृ, जिसका खामियाजा भारत को लगभग भुगतना पड़ता, लेकिन अब उनके पास वॉशिंगटन सुंदर का साथ है. साथ ही विपक्षी टीम में दो अहम बाएं हाथ के बल्लेबाज डकैट और स्टोक्स मौजूद हैं, तो यह एक सुनहरा मौका है. यह एक बदलाव का दौर है. खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है. गेंद अब उनके पाले में है.”