This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: लॉर्ड्स में आखिरी दिन मैदान पर हुई भयंकर लड़ाई, जडेजा से भिड़े कार्स
जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को एक तेज़ गेंद पर बोल्ड करने के बाद उनके लिए कुछ शब्द कहे, इसके बाद जब नितीश कुमार रेड्डी क्रीज़ पर आए तो स्टोक्स और हैरी ब्रूक कमेंट करते रहे.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 14, 2025, 07:13 PM (IST)
Edited: Jul 14, 2025, 07:20 PM (IST)

Ravindra Jadeja Brydon Carse fight: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन लंच से कुछ देर पहले रवींद्र जडेजा और इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से के बीच तीखी टक्कर के बाद तनाव बढ़ गया.
यह घटना एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत की दूसरी पारी के 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब रनों का पीछा करते हुए मैच काफी तनावपूर्ण था.
टक्कर के बाद आगबबूला हुए कार्स
जडेजा तेजी से दो रन लेने की कोशिश में पहला रन पूरा करते हुए कार्से से टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों की नज़र गेंद पर थी और बहुत देर हो जाने तक उन्हें एक-दूसरे के रास्ते का पता ही नहीं चला, इस टक्कर के बाद कार्से गुस्से में आ गए और जडेजा पर चिल्लाने लगे भारतीय ऑलराउंडर ने यह समझाने की कोशिश की कि वह बस दौड़ रहे थे और उन्हें गेंदबाज की स्थिति का अंदाजा नहीं था. स्थिति तब और बिगड़ गई जब कार्से ने जडेजा की तरफ हाथ बढ़ाया और उन्हें पकड़ लिया, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच-बचाव किया और अपने साथी को शांत कराया, मैदानी अंपायरों ने भी स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोकने के लिए कार्से और स्टोक्स दोनों से बात की.
look at carse, these guys would never change
— Sneहाहाहा (@__Sn_e_ha__) July 14, 2025
just win this game jadeja and put that sword in mf’s ass.
pic.twitter.com/5dnnF3e0Fu
पंत को आउट करने के बाद आर्चर ने किया स्लेज
सुबह की यह पहली तीखी बहस नहीं थी. इससे पहले, जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को एक तेज़ गेंद पर बोल्ड करने के बाद उनके लिए कुछ शब्द कहे थे, इसके बाद जब नितीश कुमार रेड्डी क्रीज़ पर आए तो स्टोक्स और हैरी ब्रुक नज़दीकी जगहों से युवा बल्लेबाज पर चिल्लाते रहे और दबाव भरे इस पीछा में उन्हें अस्थिर करने की कोशिश करते रहे.
हालांकि, जडेजा-कार्से की घटना पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संजय मांजरेकर ने कहा कि जडेजा ने स्थिति को समझदारी से संभाला और जडेजा की गर्दन पकड़ने के लिए कार्से की भी आलोचना की.
TRENDING NOW
सिराज पर लग चुका है जुर्माना
इससे पहले सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चौथे दिन के खेल के छठे ओवर में डकेट को आउट करने के बाद उनके चेहरे पर आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. सिराज को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया, जो दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड के साथ हुए विवाद के बाद अंक मिलने के बाद उनका दूसरा अपराध है.