Ravindra Jadeja: MLA पत्नी हुई इमोशनल, मैच-विनर रविंद्र जडेजा को लगा लिया गले

रविंद्र जडेजा की पत्नी ने मैच खत्म होने के बाद उन्हें गले लगा लिया. मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जडेजा ने अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके बाद रिवाबा ने उन्हें गले लगा लिया.

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 30, 2023 6:38 AM IST

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को उसका विजेता मिल गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तीन दिन चले इस मुकाबले में आखिर चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया. चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने सिर्फ छह गेंद पर 15 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. पहली चार गेंदों पर सिर्फ तीन रन बने थे. इसके बाद जडेजा ने पांचवीं गेंद पर सिक्स लगाया और मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर खिताब चेन्नई की झोली में डाला. जीत के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जडेजा को गले लगा लिया.

इससे पहले स्टैंड में बैठीं रिवाबा ने मैच खत्म होते ही अपनी साथियों को गले से लगाया. रिवाबा, जो भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं, ने इसके बाद स्टेडियम पर आकर अपने पति को मुस्कुराते हुए देखा और फिर उन्हें गले से लगा लिया. यह लम्हा जब कैमरे की निगाह में आया तो एक पल को ठहर गया.

Powered By 

रविवार को मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था. इस वजह से उसे रिजर्व डे यानी सोमवार को टाला गया था. सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साईं सुदर्शन की धमाकेदार पारी के दम पर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई की पारी की तीन गेंद होते ही बारिश शुरू हो गई. दो घंटे 20 मिनट बाद खेल दोबारा शुरू हुआ. चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. चेन्नई की टीम लगातार लक्ष्य को हासिल करने की दमदार कोशिश करती हुई नजर आई.

मैच के बाद धोनी ने कहा कि मैं भी गुजरात से हूं और अपने घरेलू दर्शकों के सामने चैंपियनशिप जीतने के बाद खुशी का अहसास हो रहा है. मैं अपने फैंस को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. जडेजा ने यह जीत चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित की.