×

RCB vs PBKS: घरेलू मैदान पर हार के बाद फूटा पाटीदार का गुस्सा, बोले हमें...

Royal Challengers Bengaluru के कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद कहा कि उनकी टीम के बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना चाहिए था. पाटीदार की टीम शुक्रवार को एम. चिन्नास्वामी मैदान पर हुए मुकाबले में 5 विकेट से हार मिली. बेंगलुरु की टीम 14 ओवरों के इस मुकाबले में सिर्फ 95 रन ही बना सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 19, 2025, 08:30 AM (IST)
Edited: Apr 19, 2025, 08:30 AM (IST)

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुक्रवार, 18 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी मैदान पर हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वर्षा बाधित इस मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह असफल रही. निर्धारित 14 ओवरों में बेंगलुरु 9 विकेट पर 95 के स्कोर तक ही पहुंच सका. और पंजाब ने पांच विकेट से 17 गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम किया. बेंगलुरु की हार के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि पिच पर शुरू में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल थी लेकिन बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना चाहिए था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल में कुल मिलाकर यह 46वीं हार थी. और इसी के साथ अपने घर पर सबसे ज्यादा मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड भी टीम के नाम बन गया.

पाटीदार ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, ‘शरू में पिच पर गेंद फंस रही थी. यह टू-पेसर्ड पिच थी. लेकिन मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम बेहतर कर सकते थे.’ रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी में कोई भी पार्टनरशिप नहीं हुई. और इस वजह से भी टीम की बल्लेबाजी में कभी लय नहीं बन पाई. और इस बात को कप्तान पाटीदार ने भी अच्छी तरह समझा. उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी में साझेदारियां बहुत अहम होती हैं. हमने नियमित अंतराल पर विकेट खोए.’

बेंगलुरु की बल्लेबाजी असफल रही लेकिन टीम ने विशेषज्ञ बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी. पाटीदार ने कहा कि ऐसा परिस्थितियों के चलते नहीं किया गया. उन्होंने कहा, ‘हमने पडिक्कल को पिच की परिस्थितियों को देखते हुए टीम में जगह नहीं दी. विकेट इतना बुरा नहीं था. यह काफी समय तक विकेट के नीचे रहा. इससे पंजाब को फायदा हुआ. और जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की इसका श्रेय उन्हें जाता है.’

TRENDING NOW

पाटीदार अपने गेंदबाजों से नाराज नहीं थे. बेंगलुरु ने 95 रन के लक्ष्य के लिए भी पंजाब के पांच विकेट हासिल कर लिए. पाटीदार ने कहा, ‘गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. हम अपनी गेंदबाजी यूनिट को लेकर काफी आश्वस्त हैं. बल्लेबाजी कई बार चलती है, कई बार नहीं चलती. हम पहले अपनी बल्लेबाजी को देखेंगे.’