'अभी जागी नहीं है बैंगलोर की टीम': आकाश चोपड़ा ने साधा मंधाना ऐंड कंपनी पर निशाना
मंधाना की कप्तानी वाली टीम अभी तक दोनों मुकाबले हारी है. वहीं मुंबई की टीम ने दोनों मैच जीते हैं. बैंगलोर की टीम पर चोपड़ा ने बड़े सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली: आकाश चोपड़ा को लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अभी तक जागी नहीं है. विमंस प्रीमियर लीग (2023) के पहले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. इसी आधार पर चोपड़ा ने यह बात कही है.
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने कुल 155 रन का स्कोर बनाया. इस मैच को मुंबई ने 34 गेंद बाकी रहते जीत लिया. यह टूर्नमेंट में मुंबई की लगातार दूसरी जीत है.
अपने यूट्यूब चैनल पर मैच का रिव्यू करते हुए चोपड़ा ने कहा कि बैंगलोर की टीम अभी तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाई है.
उन्होंने कहा, ‘मुंबई की टीम अच्छा काम कर रही है. उन्होंने अपने दोनों मैच जीते हैं लेकिन आरसीबी की टीम अभी जागी नहीं है. मुंबई इंडियंस इस पुरानी प्रतिद्वंद्विता में फिर जीत गई. बैंगलोर की टीम अपने दोनों मैच एकतरफा हारी है. तो यहां से उनके लिए वापसी कर पाना बहुत मुश्किल होगा.’
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इस ओर ध्यान दिलाया कि बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करती हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो 200 रन बनाइए लेकिन उसके लिए आपको अच्छी शुरुआत करनी होगी. और बैंगलोर की टीम ऐसा कर पाने में असमर्थ रही है. ऑफ स्पिनर्स के सामने स्मृति मंधाना लगातार संघर्ष कर रही हैं. हीली मैथ्यूज ने उन्हें आउट कर दिया.’
चोपड़ा ने ध्यान दिलाया कि मजबूत साझेदारी न कर पाना बैंगलोर को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा, ‘सोफी डिवाइन को साइक इशाक ने आउट किया. वह अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं, वह भारत के लिए खेलेंगी. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए. एलीस पैरी रन-आउट हो गईं. हुमायरा काजी ने क्या कमाल का थ्रो किया. ऋचा घोषा को भी एल्ट्रा-एज ने बचा दिया. इसके बाद वह मुश्किल से 155 के स्कोर तक पहुंचे.’
सोफी और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. यह टीम की सबसे बड़ी साझेदारी रही. उनका कोई भी बल्लेबाज 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. उनके पांच बल्लेबाज 20s में आउट हो गए.