×

RCB vs DC: दिल्ली का विजयरथ जारी, केएल राहुल के प्रहार सामने आरसीबी हुई पस्त

दिल्ली कैपिटल्स ने अपना विजय रथ जारी रखते हुए आरसीबी को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 10, 2025, 11:00 PM (IST)
Edited: Apr 10, 2025, 11:05 PM (IST)

DC Beat RCB: आईपीएल के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा है. दिल्ली ने अपने विजयरथ को जारी रखते हुए आरसीबी को उनके घर में घुसकर करारी शिक्सत दी है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच के हीरो केएल राहुल रहे.

दिल्ली ने लगातार चार जीत अर्जित करते हुए 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपना पहला पायदान बनाए रखा. मुकाबले में केएल राहुल फिर से छाए और दिल्ली के लिए मैच जिताई 93 रन की पारी खेली. उनकी दमदार पारी के दमपर दिल्ली ने 6 विकेट से आरसीबी को हरा दिया.

केएल ने बेंगलुरु में किया धमाका

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल का बल्ला एक बार पिर जमकर चला है. राहुल ने इस मुकाबले में 53 गेंद पर 93 रन की विस्फोटक पारी खेली. अपनी पारी में राहुल ने बल्ले से फैंस का जमकर मनोरंजन करते हुए 7 चौके और 6 छक्के लगाए. राहुल जब बल्लेबाजी करने आए थे उस वक्त दिल्ली मुश्किल परिस्थितियों में थी. हालांकि राहुल ने एक छोर संभाले रखा और टीम को संभाला. टीम के संभलने के बाद राहुल ने अंत के ओवर में आक्रमक रवैया अपनाते हुए एक से बढ़कर एक शानदार शॉट्स लगाए और दिल्ली को 6 विकेट से एक शानदार जीत दिलाई.

TRENDING NOW

गेंद से विपराज बने हीरो

बल्लेबाजी में जहां केएल राहुल तो गेंदबाजी में विपराज निगम ने आरसीबी के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. इस फिरकी गेंदबाज ने आरसीबी के खिलाफ कमाल का स्पेल डालते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. विपराज ने इस मुकाबले में आरसीबी के दो बड़े शिकार किए. उन्होंने पहले आरसीबी के सबसे बड़े सितारे विराट कोहली को चकमा देते हुए 22 रन पर कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या को 18 रन के स्कोर पर आउट किया. विपराज की गेंदबाजी ने दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई. दिल्ली अपने इस विजय रथ को अब आगे भी इसी तरह बरकरार रखना चाहेगी.