×

RCB vs PBKS: फाइनल से पहले दोनों टीमों का हेड-टू-हेड करेगा हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में आज, मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. यह ऐतिहासिक फाइनल था. इन दोनों ने कभी आईपीएल नहीं जीता है. यानी 18 साल में पहली बार इन दोनों में से किसी एक के हाथ में आईपीएल ट्रॉफी होगी. और किसी का इंतजार खत्म...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 03, 2025, 08:24 AM (IST)
Edited: Jun 03, 2025, 08:24 AM (IST)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में आज, मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. यह ऐतिहासिक फाइनल था. इन दोनों ने कभी आईपीएल नहीं जीता है. यानी 18 साल में पहली बार इन दोनों में से किसी एक के हाथ में आईपीएल ट्रॉफी होगी. और किसी का इंतजार खत्म होगा.

अगर हम दोनों टीमों के हेड-टू-हेड मुकाबलों की बात करें तो देखेंगे यह नंबर हैरान करने वाला है. और इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्यों किसी एक टीम को फेवरिट बताना खतरनाक हो सकता है. दोनों टीमों के बीच कुल 36 मुकाबले हुए हैं. और कमाल की बात है कि दोनों ही टीमों ने 18-18 मैच जीते हैं.

IPL 2025 में हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों के बीच अभी तक इस सीजन में तीन मैच हुए हैं और दो बार बेंगलुरु जीती है. पंजाब ने दोनों के बीच 18 अप्रैल को हुआ सीजन का पहला मैच जीता था. लेकिन सिर्फ दो दिन बाद हुए मैच में बेंगलुरु ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.

इसके बाद पहले क्वॉलिफायर में तो बेंगलुरु ने धमाकेदार खेल दिखाया था. उसके गेंदबाजों ने पंजाब को सिर्फ 101 रन पर समेट दिया. और फिर 10 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया. इस मैच को जीतकर RCB आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंच गई. ॉ

दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे 35 पारियों में 1116 रन बनाएहैं. वह इन दोनों देशों के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

TRENDING NOW

वहीं गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल का नाम आता है. यह कलाई का स्पिनर दोनों टीमों के लिए मैच खेले हैं. उन्होंने दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में कुल 28 विकेट लिए हैं.