×

RCB vs PBKS: फाइनल में खूंखार बना कीवी गेंदबाज, बेंगलुरु को दिया 440 वोल्ट का झटका

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने आईपीएल फाइनल में कमाल की गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को दो गहरे जख्म दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 03, 2025, 08:41 PM (IST)
Edited: Jun 03, 2025, 08:41 PM (IST)

RCB vs PBKS Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. हालांकि आरसीबी को इस मुकाबले में 6.7 इंच के कीवी गेंदबाज ने दो गहरे जख्म दिए हैं.

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने इस मैच में पहले फिल साल्ट और फिर टीम के कप्तान रजत पाटीदार को आउट किया. टीम के कप्तान रजत पाटीदार को पवेलियन भेज जैमिसन ने आरसीबी को 440 वोल्ट का झटका दिया.

पाटीदार को भेज दिया पवेलियन

काइनल जेमिसन ने रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को 11वें ओवर में आउट किया. पाटीदार इस ओवर के आखिरी गेंद पर चकमा खा गए और अपना विकेट उन्हें गंवाना पड़ा. काइल जैमिसन ने 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर पाटीदार का विकेट लिया. उन्होंने यह गेंद स्लोवर डाली जो डीप करते हुए सीधे रजत पाटीदार के पैड पर जाकर लगी. जैमिसन की गेंद जिस समय रजत के पैड पर जाकर लगी उस वक्त वह विकेट के सामने खड़े थे. पैड पर गेंद लगने के ठीक पाद जेमिसन ने तेज अपील की जिसपर अंपायर ने तुरंत रजत को आउट करार दिया. रजत फाइनल के जंग में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी के दौरान 1 चौके और 2 छक्के लगाए.

TRENDING NOW

साल्ट को भी किया चलता

पाटीदार से पहले काइल जेमिसन ने फिल साल्ट को विकेट लिया था. पाटीदार ने स्लोअर गेंद पर ही साल्ट को आउट किया था. जेमिसन ने 127.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ थी. साल्ट ने इस पर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले पर सही टाइमिंग से नहीं आई. गेंद बल्ले के निचले हिस्से पर लगी. और हवा में बहुत ऊंची गई. श्रेयस अय्यर ने गेंद पर नजरें बनाए रखीं. वह पीछे हटते गए और मिड-ऑन पर गेंद को लपका. गेंद की लेंथ अगर छोटी होती तो साल्ट उसका पूरा फायदा उठा रहे थे लेकिन जैसे ही गेंद आगे गई तो साल्ट चूक गए. वह 9 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए.