WPL 2024: दिल तोड़ने वाली हार के बाद भी स्मृति मंधाना ने की ऋचा घोष की तारीफ, दिल्ली कैपिटल्स से 1 रन से हारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मंधाना वाकई इस हार से बहुत दुखी थी. महज एक रन से मिली इस हार ने टीम की कप्तान का दिल तोड़ दिया.
नई दिल्ली: Women Premier League के एक अहम मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. महज एक रन से मिली इस हार ने RCB (W) की कप्तान स्मृति मंधाना काफी निराश दिखीं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में मिली इस जीत के बाद कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली. वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. हार के बाद स्मृति ने माना कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है लेकिन साथ ही उन्होंने ऋचा घोष और श्रेयंका पाटील के प्रयासों की तारीफ की.
स्मृति ने मैच के बाद कहा, ‘हर हार को पचा पाना मुश्किल है. जिस तरह हम बल्लेबाजी कर रहे थे, जिस तरह ऋचा खेल रही थी वह शानदार पारी थी. श्रेयंका का आखिरी ओवर देखना कमाल का था.’
इस ऑफ स्पिनर गेंदबाज के बारे में स्मृति ने कहा कि श्रेयंका को ड्रॉप नहीं किया गया था. उन्हें हल्का की चोट थी. ऐसा नहीं हो सकता कि आप उनकी (श्रेयंका) क्वॉलिटी की खिलाड़ी को ड्रॉप करें.
उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें निगल था. ऐसा नहीं था कि उन्हें ड्रॉप किया गया था. उनकी क्वॉलिटी की खिलाड़ी को ड्रॉप करने का सवाल ही नहीं होता. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. खास तौर पर उन्होंने जो आखिरी ओवर फेंका उससे पता चलता है कि वह कितनी मजबूत खिलाड़ी हैं.’
मैच की बात करें तो बैंगलोर की टीम को आखिरी ओवर में 182 का लक्ष्य हासिल करने के लिए 17 रन की जरूरत थी. ऋचा ने बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासन की गेंद पर एक छक्का लगाया. और उसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और छक्का जड़ा. अब आखिरी गेंद पर बैंगलोर को दो रनों की जरूरत थी.
ऋचा ने आखिरी गेंद शॉट खेला लेकिन वह सीधा फील्डर के हाथ में गया. और ऋचा के छोर बदलने से पहले ही जोनासन ने थ्रो पर गिल्लियां बिखेर दीं. आखिर में दिल्ली की टीम सात विकेट पर 180 रन तक पहुंच सकी. यह दिल्ली की पांचवीं जीत थी. मुंबई ने भी पांच ही जीत हासिल की हैं. लेकिन बेहतर रन रेट (0.918) की मदद से दिल्ली की टीम मुंबई (0.343) से पहले प्लेऑफ में पहुंची.
आखिरी दो ओवरों में बैंगलोर को 28 रन चाहिए थे. शिखा पांडे के ओवर में दो चौके लगे लेकिन उन्होंने जॉर्जिया वेरेहम को आउट कर दिया. वेरेहम ने 6 गेंद पर 12 रन बनाए थे. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान जेमिमा रॉडरिग्स की 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया.