This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
चिन्नास्वामी भगदड़ में जान गंवाने वाले फैंस के लिए RCB ने किया बड़ा ऐलान, 10 लाख का मुआवजा देगी फ्रेंजाइजी
चिन्नास्वामी स्टेडियम में जान गंवाने वाले फैंस के लिए आरसीबी ने बड़ा ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी ने 10 लाख का मुआवजा देने का फैसला किया है.
Written by Saurav Kumar
Published: Jun 05, 2025, 04:50 PM (IST)
Edited: Jun 05, 2025, 05:14 PM (IST)

RCB Help Victims of Bengaluru Stampede: आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने टीम की आईपीएल खिताबी जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में मारे गए 11 प्रशंसकों के परिवारों को दस दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है . विराट कोहली और टीम की एक झलक पाने के लिये लाखों की तादाद में प्रशंसक चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर एकत्र हो गए जिससे 11 लोगों की मौत हो गई थी .
आरसीबी ने किया बड़ा ऐलान
आरसीबी ने सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा ,‘‘ बेंगलुरू में कल हुए हादसे से आरसीबी परिवार दुखी है . आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों को दस दस लाख रूपये आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है .इसके अलावा आरसीबी केयर्स कोष भी बनाया जायेगा जिसके जरिये इस हादसे में घायल हुए प्रशंसकों की मदद की जायेगी .’’ इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं .
𝗢𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗦𝘁𝗮𝘁𝗲𝗺𝗲𝗻𝘁: 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲𝗿𝘀 𝗕𝗲𝗻𝗴𝗮𝗹𝘂𝗿𝘂
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 5, 2025
The unfortunate incident in Bengaluru yesterday has caused a lot of anguish and pain to the RCB family. As a mark of respect and a gesture of solidarity, RCB has announced a financial… pic.twitter.com/C50WID1FEI
लाखों की संख्या में पहुंचे थे फैंस
बेंगलुरु में हुए इस बड़े हादसे की वजह लोगों को भारी संख्या में आरसीबी के जश्न में शामिल होने की कोशिश करना रहा. आरसीबी के जश्न में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में फैंस सड़कों पर और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आए थे. फैंस की बड़ी संख्या की वजह से ही भीड़ अनियंत्रित हो गई और कई लोगों की जान चली गई.
TRENDING NOW
आरसीबी ने घटना में घायल हुए लोगों को मदद करने के लिए आरसीबी केयर्स कोष बनाने का भी फैसला किया है. इसकी मदद से आरसीबी फ्रेंचाइजी इस घटना में घायल हुए लोगों की मदद करेगा. आरसीबी का फैन बेस काफी बड़ा है जो टीम के साथ हमेशा खड़ा रहा है. फैंस के साथ अपने इस खास कनेक्शन को और मजबूत करने के लिए आरसीबी ने ये बड़े कदम उठाए हैं.