अब हुआ खुलासा क्यों पकड़ा था ब्रावो ने धोनी का गिरेबां
एका एक धोनी का कॉलर जब ब्रावो ने पकड़ा तो मैदान पर बैठे दर्शक सन्न रह गए।

भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वॉर्म अप मैच के समापन के बाद मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने भी देखा वह आवाक रह गया। दरअसल मैदान में एकाएक देखने को मिला कि वेस्टइंडीज के ऑलराऊंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कॉलर पकड़ ली। धोनी के हाव- भाव को देखकर ऐसा मालूम पड़ रहा था जैसे कोई गंभीर बात हो गई हो, लेकिन जल्दी ही पता चल गया कि दरअसल ब्रावो अपने पूर्व चेन्नई सुपरकिंग्स कप्तान के साथ मजाक कर रहे थे। गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के दो साल के निलंबन से पहले ब्रावो धोनी की कप्ताानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से कुछ सीजनों के लिए खेले हैं। भारत और वेस्टइंडीज ने गुरुवार को कोलकाता के ईडेन गार्डन में टी20 विश्व कप के पहले अभ्यास मैच खेला जिसमें भारतीय टीम ने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45 रनों से वेस्टइंडीज टीम को हरा दिया। ये भी पढ़ें: भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वॉर्म अप मैच फुल लाइव अपडेट हिंदी में…
पूरी फोटो देखें…

धोनी और ब्रावो एक दूसरे अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे का बहुत सम्मान भी करते हैं। इससे पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 185 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को करारा जवाब दिया। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली। उनके अलावा युवराज सिंह भी रंग में नजर आए और उन्होंने अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ 31 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम बैट से कुछ खास नहीं कर पाई। उनके सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल(20) जल्दी ही पवेलियन लौट गए। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और सभी गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस दौरान दिलचस्प बात रही लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर नजर आए मोहम्मद समी की। समी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दो विकेट झटके। भारत को अपना दूसरा अभ्यास मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार को खेलना है।