हेंड्रिक्‍स और ब्रूएन सीएसए के केंद्रीय अनुबंध में, डुमिनी और ताहिर बाहर

पिछले वर्ष रीजा हेंड्रिक्‍स ने वनडे में 31.76 की औसत से कुल 413 रन बनाए थे

By Cricket Country Staff Last Updated on - March 1, 2019 3:23 PM IST

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने अपने नए केंद्रीय अनुबंध का ऐलान कर दिया है। बल्‍लेबाज रीजा हेंड्रिक्‍स और थिउनिस डी ब्रूएन (2019-20) अनुबंध हासिल करने में सफल रहे हैं जबकि अनुभवी बल्‍लेबाज जेपी डुमिनी और ले‍ग स्पिनर इमरान ताहिर को बाहर कर दिया गया है।

पढ़ें: पहला वनडे जीतने के बाद खुश हैं अफगानिस्‍तान के कप्‍तान असगर अफगान

Powered By 

हेंड्रिक्‍स ने पिछले वर्ष वनडे में 31.76 की औसत से कुल 413 रन बनाए थे जबकि ब्रूएन ने वर्ष 2018 में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 201 रन जोड़े थे जिसमें श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन शतक भी शामिल है।

घुटने की चोट के कारण डुमिनी पिछले वर्ष जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के बाद से बाहर हैं। उधर, ताहिर ने पिछले वर्ष वनडे में 35.46 की औसत से कुल 15 विकेट चटकाए थे।

पढ़ें: ‘शुरुआती 5-6 ओवर में विकेट मिल जाते तो हमारे पास मौके होते

सीएसए के नए केंद्रीय अनुबंध में तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर भी बाहर हैं। ओलिवर ने हाल में कोलपैक डील के तहत दक्षिण अफ्रीका को छोड़ यॉर्कशॉयर काउंटी क्रिकेट क्‍लब से खेलने का फैसला लिया है।

सीएसए के नए अनुबंध में शामिल 16 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

हाशिम अमला, टेंबा बावूमा, थिउनिस डी ब्रूएन, क्विंटन डि कॉक, फाफ डु प्‍लेसिस, डीन एल्‍गर, रीजा हेंडिक्‍स, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नोन फिलैंडर, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्‍सी और डेल स्‍टेन।