×

पहला वनडे जीतने के बाद खुश हैं अफगानिस्‍तान के कप्‍तान असगर अफगान

सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार को देहरादून में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 01, 2019, 02:18 PM (IST)
Edited: Mar 01, 2019, 02:18 PM (IST)

आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे जीतकर अफगानिस्‍तान के कप्‍तान असगर अफगान बेहद खुश हैं।

पढ़ें: ‘शुरुआती 5-6 ओवर में विकेट मिल जाते तो हमारे पास मौके होते’

अफगानिस्‍तान ने आयरलैंड को पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत में अफगानिस्‍तान के हीरो रहे गुलबदिन नैब। नैब ने दो विकेट लेने के साथ-साथ 46 रन की पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

जीत के बाद असगर ने कहा, ‘ हम सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद बहुत खुश हैं। लक्ष्‍य का पीछा करना चिंता का विषय नहीं था। कभी-कभी आपको इस तरह की विकेट पर बहुत ध्‍यान से खेलना पड़ता है। शहजाद ने आज अच्‍छा खेला।’

पढ़ें: सर्जरी के बाद पहली बार मैदान पर लौटे स्टीव स्मिथ, नेट में बल्लेबाजी की

सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार को देहरादून में खेला जाएगा। पहले वनडे में अफगानिस्‍तान के गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्‍लेबाजों को खुलकर खेलने से रोक दिया था जिससे आयरलैंड की टीम 161 रन ही बना पाई थी।

TRENDING NOW

आयरलैंड की ओर से अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज पॉल स्‍टर्लिंग ने 150 गेंदों पर सबसे अधिक 89 रन की पारी खेली थी। अफगानिस्‍तान की ओर से युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान और दौलत जादरान ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि मोहम्‍मद नबी और राशिद खान की झोली में एक-एक विकेट गया।