×

सर्जरी के बाद पहली बार मैदान पर लौटे स्टीव स्मिथ, नेट में बल्लेबाजी की

बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ ने जनवरी ने कोहनी की सर्जरी करवाई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 01, 2019, 11:58 AM (IST)
Edited: Mar 01, 2019, 11:58 AM (IST)

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीवन स्मिथ कोहनी की सर्जरी के बाद अब नेट्स में लौट आएं हैं। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई है कि स्मिथ और पूर्व उप कप्तान डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट हो जाएंगे। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए स्मिथ को टूर्नामेंट बीच में छोड़कर सर्जरी के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा था। जनवरी में हुई सर्जरी के बाद गुरुवार को स्मिथ ने पहली बार नेट में बल्लेबाजी की।

ये भी पढ़ें: लसिथ मलिंगा के शानदार 5-विकेट हॉल से श्रीलंका ने अभ्यास मैच जीता

स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नेट में बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ कैप्शन में स्मिथ ने लिखा, “वापस आकर अच्छा लग रहा है, कोहनी ठीक है।” बता दें कि बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे स्मिथ और वार्नर 29 मार्च के बाद राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

View this post on Instagram

 

Great to have my first hit back today. The elbow is feeling good!

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49) on

स्मिथ के अलावा वार्नर भी गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नजर आए। डेविड वार्नर एससीजी में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल से मिले। मॉर्कल ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका (केप टाउन टेस्ट) के बाद पहली बार डेवी को देख रहा हूं। जाहिर है कि क्रिकेट फैन के तौर पर मैं उसे मैदान पर जल्द से जल्द वापसी करते देखना चाहता हूं। उसे और स्टीव को खेलते देखना अच्छा होगा और ऑस्ट्रेलिया टीम से लिए भी ये सही रहेगा।”

ये भी पढ़ें: हैम्पशायर क्लब से जुड़े दिमुथ करुणारत्ने, कहा ‘काउंटी खेलना मेरा सपना’

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के साथ भारत में मौजूद कोच जस्टिन लैंगर में स्मिथ-वार्नर के बारे में कहा, “वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए तैयार होंगे, जो कि सकारात्मक है। डेव शायद (रिकवरी में) थोड़ा आगे हैं, लेकिन जहां तक मेरी समझ है वो दोनों पूरी तरह तैयार होने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगे।” लैंगर ने ये भी कहा कि वो दोनों खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में हैं।

ये भी पढ़ें: बड़े शॉट से डरकर अच्छे स्पिनर नहीं बन सकते: कुलदीप यादव

TRENDING NOW

फिट होने के बाद स्मिथ और वार्नर के सामने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में होने वाले वनडे सीरीज होगी। दोनों खिलाड़ी पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर इस सीरीज में स्मिथ और वार्नर को मौका नहीं मिलता तो विश्व कप से पहले तैयारी के लिए वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे।