×

लसिथ मलिंगा के शानदार 5-विकेट हॉल से श्रीलंका ने अभ्यास मैच जीता

श्रीलंका टीम ने वनडे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका इंविटेशन इलेवन टीम को हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 1, 2019 8:56 AM IST

कप्तान और सीनियर गेंदबाज लसिथ मलिंगा के शानदार पांच विकेट हॉल के दम पर श्रीलंका टीम ने अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका इंविटेशन इलेवन को 6 विकेट से हराया। विलोमोरा पार्क, बेनोनी में खेले गए वनडे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका इंविटेशन इलेवन के दिए 305 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने केवन 41 ओवर में हासिल कर मैच जीता।

श्रीलंका की जीत के नायक कप्तान मलिंगा रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं कसुन रजिता ने दो विकेट लिए, जबकि थिसारा परेरा, लक्षण संदकन और एंजेलो परेरा को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर को भरोसा, एरोन फिंच वापसी करेंगे

दक्षिण अफ्रीकी इंविटेशन इलेवन टीम ने पहले बललेबाजी करते हुए रेनार्ड वैन टोंडर के शानदार शतक के दम पर 304 रनों का स्कोर बनाया। रेनार्ड के अलावा कप्तान मार्केस एकरमैन ने 42(50) और लेउस दू प्लोय ने 36(29) रनों की पारी खेली। अच्छी शुरुआत के बाद मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम 48 ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को अविष्का फर्नांडो और उपुल थरंगा ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी बनाई। फर्नांडो ने 46 गेंदो पर 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। जबकि थरंगा ने 34 गेंदो पर 45 रनों की पारी खेली। टेस्ट सीरीज में मिली जीत के नायक कुसल मेंडिस ने भी 47 रन जड़े।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय टीम के लिए जुनून है लेकिन मैं आगे बढ़ चुका हूं: एबी डीविलियर्स

TRENDING NOW

श्रीलंका के ओशाडा फर्नांडो में भी अर्धशतक जड़ा, हालांकि 63 रन बनाने के बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से लौटना पड़ा। 249 के स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद कामिंडू मेंडिस (26) और प्रियमल परेरा (31) ने श्रीलंका को 307/4 के स्कोर तक पहुंचाया।