×

टी20: आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्‍तान का पलड़ा भारी

आयरलैंड और अफगानिस्‍तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 20, 2019 4:52 PM IST

भारत की धरती पर गुरुवार से पड़ोसी देश अफगानिस्‍तान आयरलैंड के मेजबानी (Afghanistan vs Ireland, ) करने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच देहरादून में तीन टी20, पांच वनडे और एक टेस्‍ट मैच खेला जाना है। गुरुवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

मौजूदा समय में अफगानिस्‍तान टी20 रैंकिंग में आठवें नंबर की टीम है, जबकि आयरलैंड 17वें स्‍थान पर है। अफगानिस्‍तान ने देहरादून के इसी मैदान पर पिछले साल  टी20 सीरीज में बांग्‍लादेश को 3-0 से क्‍लीनस्‍वीप किया था। अफगानिस्‍तान इस जीत को एक बार फिर दोहराना चाहेगा।

आयरलैंड और अफगानिस्‍तान की टीम पिछले साल अगस्‍त में आखिरी बार आमने सामनी थी। उस वक्‍त अफगानिस्‍तान ने आयरलैंड को 2-1 से मात दी थी। ऐसे में कप्‍तान अजगर अफगान की निगाहें एक बार फिर आयरलैंड को इस फॉर्मेट में मात देने पर होगी।

दोनों टीमें कुल 12 बार टी20 फॉर्मेट में आमने सामने आई हैं, जिसमें नौ बार अफगानिस्‍तान को जीत मिली। वनडे में दोनों टीमों ने 10-10 मुकाबले जीते हैं। गुरुवार को खेला जाने वाला पहला मुकाबला शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। इस मैच के बारिश से प्रभावित रहने की संभावना भी जताई जा रही है। मैच के दौरान निगाहें राशिद खान और मुजीब उर रहमान पर रहेंगी। आयरलैंड को अपने दिग्‍गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन से काफी उम्‍मीदें होगी।

अफगानिस्‍तान के संभावित XI–  उस्मान गनी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, समीउल्लाह शेनवारी, असगर अफगान (कप्‍तान), शफीकुल्लाह शफाक (विकेटकीपर), 6 मोहम्मद नबी, 7 नजीबुल्लाह जादरान, 8 राशिद खान, 9 करीम जानत, 10 फ़रीद मलिक, 11 मुजीब उर रहमान।

TRENDING NOW

आयरलैंड के संभावित XI: पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ ब्रायन, एंड्रयू बलबिर्नी, स्टुअर्ट थॉम्पसन, लोरकन टकर, सिमी सिंह, स्टुअर्ट पोयंटर, जॉर्ज डॉकटरल, जोशुआ लिटिल,  बॉयड रैंकिन, पीटर चेस।