×

WTC Final: 'ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सम्मान करें', डीविलियर्स ने दी अफ्रीकी टीम को खास सलाह

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले टीम को खास सलाह देते हुए कहा कि अफ्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सम्मान करना चाहिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 08, 2025, 07:31 PM (IST)
Edited: Jun 08, 2025, 07:32 PM (IST)

Ab De Villiers Suggestion For Africa Team: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली भिड़ंत से पहले प्रोटियाज बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है. डिविलियर्स ने कहा है कि पहला ओवर हो या पारी का कोई भी ओवर हो, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सम्मान करना होगा.

लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 से 15 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेला जाना है. दक्षिण अफ्रीकी टीम का लॉर्ड्स में साधारण प्रदर्शन रहा है. 18 टेस्ट मैचों में इस टीम को छह मैचों में जीत मिली है जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. चार मैच ड्रॉ रहे हैं.

लॉर्डर्स पर खेलना मुश्किल

डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “लॉर्ड्स का मैदान खेलने के लिए मुश्किल है. दुनिया के अधिकांश मैदानों की तुलना में यहां गेंद ज्यादा समय तक घूमती रहती है. रन बनाना मुश्किल होता है. बल्लेबाजों को मेरी यही सबसे अच्छी सलाह है कि गेंदबाजों का सम्मान करें, चाहे वह पहला ओवर हो या 67वां ओवर. बस खेल का सम्मान करें.”

डिविलियर्स ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “लॉर्ड्स में, आप आम तौर पर एक सीम गेंदबाज के रूप में थोड़ा फुल लेंथ पर बॉलिंग करना चाहते हैं और परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाने की कोशिश करते हैं. स्विंग गेंदबाजों के लिए हमेशा मूवमेंट होता है. इसलिए मैं शायद अपने गेंदबाजों से जितना संभव हो सके, फुल और सीधी गेंदबाजी करने का आग्रह करूंगा.”

TRENDING NOW

टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान पर लगातार सात जीत के साथ 2023-25 ​​डब्ल्यूटीसी अंकतालिका में शीर्ष पर रही और 69.44 प्रतिशत अंक लेकर फाइनल में जगह बनाई. लॉर्ड्स, साउथेम्प्टन (2021) में रोज बाउल और लंदन (2023) में ‘द ओवल’ के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने वाला इंग्लैंड का तीसरा स्टेडियम बन जाएगा. बारिश होने की स्थिति में फाइनल के लिए 16 जून का दिन ‘रिजर्व डे’ के रुप में रखा गया है.