This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
WPL 2025: आरसीबी ने ओपनिंग मैच में रचा इतिहास, ऋचा घोष ने खेली धमाकेदार पारी
गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे, आरसीबी की टीम ने 18.3 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 14, 2025, 11:11 PM (IST)
Edited: Feb 15, 2025, 12:06 AM (IST)

WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का धमाकेदार आगाज हुआ है. ऋचा घोष के 27 गेंद में नाबाद 64 रन और एलिसे पैरी की 34 गेंद में 57 रन की पारी की मदद से गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र के पहले मैच में शुक्रवार को गुजरात जाइंट्स को छह विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. जीत के लिये 202 रन का लक्ष्य आरसीबी ने नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे, आरसीबी की टीम ने 18.3 ओवर में ही चार विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. पहली बार किसी भी टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग में 200 से ज्यादा रन का टारगेट हासिल किया है. ऋचा ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए, वहीं पैरी ने छह चौके और दो छक्के जड़े. आखिर में कनिका आहूजा ने 13 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए.
कप्तान स्मृति मंधाना (नौ ) और उनकी सलामी जोड़ीदार डैनी वियाट हॉज (चार) सस्ते में आउट हो गई जिसके बाद पैरी ने राघवी बिष्ट (25) के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 86 रन जोड़े, इसके बाद रिचा ने मोर्चा संभाल लिया.
ऋचा घोष ने 23 गेंद में जड़ा अर्धशतक
ऋचा घोष ने वीमेंस प्रीमियर लीग में चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया. ऋचा घोष ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. WPL में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सोफिया डंकली के नाम हैं, जिन्होंने 18 गेंद में अर्धशतक लगाया था. शेफाली वर्मा ने 19 गेंद और हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद में अर्धशतक लगाया है.
WPL में सफलतापूर्वक पीछा किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य
202 – RCB बनाम GG, वडोदरा, 2025*
191 – MI बनाम GG, दिल्ली, 2024
189 – RCB बनाम GG, ब्रेबोर्न, 2023
179 – UPW बनाम GG, ब्रेबोर्न, 2023
172 – MI बनाम DC, बेंगलुरु, 2024
डब्ल्यूपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन
403 – जीजी बनाम आरसीबी, वडोदरा, 2025*
391 – जीजी बनाम आरसीबी, ब्रेबोर्न, 2023
386 – आरसीबी बनाम डीसी, ब्रेबोर्न, 2023
381 – जीजी बनाम एमआई, दिल्ली, 2024
380 – डीसी बनाम यूपीडब्ल्यू, डीवाई पाटिल, 2023
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड
कनिका आहूजा और ऋचा घोष के बीच 93* रनों की साझेदारी हुई जो WPL में RCB के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
इस मैच में लगे 16 छक्के WPL मैच में दूसरे सबसे ज़्यादा हिट हैं, इससे पहले 2024 में बेंगलुरु में आरसीबी और डीसी के मैच में 19 छक्के लगे थे.
एश्ले गार्डनर ने इस मैच में कुल आठ छक्के जड़े, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के हैं.
𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗼𝗳 𝗕𝗿𝗶𝗹𝗹𝗶𝗮𝗻𝗰𝗲 👌👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Richa Ghosh does it in style for #RCB 😍
This is also the highest successful run-chase in #TATAWPL history🔥
Scorecard👉 https://t.co/jjI6oXJcBI #GGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/9Ea3gJ6JP1
आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी
इससे पहले गत चैम्पियन आरसीबी की कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. 41 रन के स्कोर पर लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 44 रन जोड़े.
गार्डनर और बेथ मूनी ने जड़ा अर्धशतक
बेथ मूनी को लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने आउट किया जिनका कैच मंधाना ने लपका. बेथ मूनी ने 42 गेंद में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाए. गार्डनर ने इसके बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन ( 13 गेंद में 25 रन ) के साथ पांच ओवर में 67 रन जोड़े ।डोटिन ने अपनी आक्रामक पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
TRENDING NOW
महिलाओं की एशेज श्रृंखला से ही शानदार फॉर्म में चल रही गार्डनर ने प्रेमा और भारत की अंडर 19 तेज गेंदबाज वीजे जोशिता को एक ओवर में तीन छक्के लगाये. गार्डनर ने 37 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे. डोटिन को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आउट किया लेकिन तब तक गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी, रेणुका ने 25 रन देकर दो विकेट लिए. गुजरात जाइंट्स ने पांच विकेट पर 201 रन बनाए.