रिकी पोंटिंग बोले- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही रहा है अनुशासित
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा, जबकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया।
साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान बॉल टेंपरिंग विवाद सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ और उपकप्तान डेविड वाॅर्नर पर एक-एक साल का बैन लगाया। वहीं, बल्लेबाज कैमरून बैनक्राॅफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा। इस घटना के बाद से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और उनके खिलाड़ियों के आचरण को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का कल्चर शुरू से ही बहुत अच्छा और मजबूत रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान पोंटिंग ने कहा, “साउथ अफ्रीका में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर कीचड़ उछाला जाने लगा है। इससे पहले कभी टीम के कल्चर पर कोई उंगली नहीं उठाता था। पिछले एक साल से मैं टीम के साथ हूं। हमारा कल्चर बहुत अच्छा है।”
रिकी पोंटिंग ने कहा, “हां, कुछ ऐसी घटना हुई है जो नहीं होनी चाहिए थी। आप 10 साल तक सब कुछ ठीक करो और एक घटना के बाद आपको बुरा कहा जाने लगता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिछले 30-40 सालों से इस तरह के ट्रेंड को झेलते आ रहे हैं।”
रिकी पोंटिंग का मानना है कि कोच जस्टिन लेंगर और और कप्तान टिम पेन टीम में नया कल्चर लाने का प्रयास कर रहे है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि लेंगर और टिम पेन सही तरीके से टीम को आगे बढ़ा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूर्व कप्तान और पूर्व खिलाड़ी होने के नाते मैं चाहता हूं कि हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि बाहर मुल्कों से भी सबसे ज्यादा प्यार पाने वाली टीम बने।