×

IND vs AFG: 'माही भाई की सीख काम आई', जीत के बाद रिंकू सिंह का बड़ा खुलासा

पहले T20I में शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jan 11, 2024, 10:54 PM (IST)
Edited: Jan 11, 2024, 10:54 PM (IST)

भारत ने शिवम दूबे (नाबाद 60 रन) के अर्धशतक से मोहाली में तीन मैच की सीरीज के पहले T20I मुकाबले में अफगानिस्तान को 15 गेंद रहते छह विकेट से हरा दिया. अनुभवी मोहम्मद नबी और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान ने पांच विकेट पर 158 रन बनाये. भारत ने यह लक्ष्य 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर हासिल कर लिया. शिवम दुबे का रिंकू सिंह ने बखूबी साथ दिया और छठे विकेट के लिए 42 रनों की अहम साझेदारी की. इसमें रिंकू सिंह ने 9 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 16 रनों की नाबाद पारी खेली.

माही भाई से बात की

भारत को जीत दिलाने के बाद रिंकू सिंह ने कहा, :मुझे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने और मैच खत्म करने की आदत है, मैं इस काम से बहुत खुश हूं. ठंडी परिस्थितियों का आनंद लिया, हालांकि फील्डिंग करते समय यह कठिन था. मैं बस अपने आप से बात करने की कोशिश करता हूं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुझे बहुत अधिक गेंदों का सामना करने या बहुत अधिक रन बनाने का मौका नहीं मिलता है, यही बात मैं खुद से कहता रहता हूं.”

TRENDING NOW

रिंकू ने कहा, “मैंने माही भाई (एमएस धोनी) से बात की है, उन्होंने मुझसे कहा कि गेंद के अनुसार रिएक्ट करो, शांत रहो और मैं भी वही करता हूं. मैं बल्लेबाजी करते समय ज्यादा नहीं सोचता, बस गेंद के हिसाब से रिएक्ट करता हूं.”