×

VIDEO: गेंद कहीं और बल्ला कहीं और...एजबेस्टन में फैंस ने पंत का देखा एक अलग नजारा

एजबेस्टन टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत का बल्ला उनके हाथ से छूट गया है. उनके इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 05, 2025, 06:27 PM (IST)
Edited: Jul 05, 2025, 06:27 PM (IST)

Rishabh Pant Flying Bat: क्रिकेट फैंस ने ऋषभ पंत के बल्ले से मैदान पर बड़े-बड़े छक्के कई बार देखे हैं. पंत के अतरंगी शॉट्स पर लगे छक्कों का दिवाना हर कोई है. हालांकि ऐजबेस्टन टेस्ट में फैंस ने गेंद की जगह ऋषभ पंत का बल्ला भी उड़ते देख लिया.

जी हां, ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए तो वह एक शॉट खेलने के दौरान अपने बल्ले को हाथ में स्थिर नहीं रख पाए और उनके हाथ से बल्ला छूटकर हवा में उड़ता हुआ नजर आया.

ऋषभ पंत का बल्ला हवा में उड़ता आया नजर

यह पूरा वाक्या भारत की दूसरी पारी के 34वें ओवर में हुई. इंग्लैंड के लिए यह ओवर जोश टंग डाल रहे थे. टंग के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत बड़ा प्रहार करना चाहते थे. उन्होंने बहुत ताकत के साथ बल्ला चलाया. हालांकि गेंद बल्ले पर आकर नहीं लगी और सीधा विकेटकीपर के हाथ में चली गई. वहीं गेंद मिस होते ही ऋषभ पंत का बल्ला हाथ से छूट गया और हवा में उड़ते हुए लगभग 30 यार्ड रेखा के पास जाकर गिरा.

ऋषभ पंत के हाथ से बल्ला छूटते ही मैदान पर मौजूद सभी फैंस को हंसी आ गई. खासतौर पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इस दौरान खूब हंसते हुए नजर आए. इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी भी काफी मौज मस्ती करते हुए नजर आए.

पंत का दमदार अंदाज

यह पहली बार नहीं है जब ऋषभ पंत के हाथ से बल्ला छूटा है. क्रिकेट के मैदान पर कई बार बल्लेबाजी के दौरान पंत का बल्ला छूटा है. इस मुकाबले की बात करें तो पंत आक्रमक अंदाज में अब तक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने खबर लिखे जाने तक 48 रन बना लिए हैं. फैंस को उनकी बल्लेबाजी का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.