वॉट्सऐप हटाया, फोन स्विच ऑफ- क्रिकेट पर प्रैक्टिस के लिए पंत ने किया बड़ा बलिदान: रिपोर्ट्स
ऋषभ पंत ने दिखाया कि कुछ हासिल करने के लिए मेहनत कितनी जरूरत है. आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाकर उन्होंने लय लौटने के संकेत दिए हैं. और इसके पीछे उनकी लगन है. इसका खुलासा टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रेंथ और ट्रेनिंग कोच ने किया है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई. हालांकि इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए शतक लगाया था. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. उस मैच में उन्होंने 61 गेंद पर नाबाद 118 रन बनाए थे.
हालांकि उस मैच में भी उनकी टीम को जीत नहीं मिली थी. लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का फॉर्म में आना उनके फैंस के लिए किसी खुशी से कम नहीं है. टीम इंडिया के लिए भी पंत का रंग में लौटना बहुत राहत की बात है. यह पंत की कड़ी मेहनत का नतीजा है.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कहती है कि पंत ने अपने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर रखने के लिए बड़ा बलिदान भी किया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 27 साल के इस खिलाड़ी ने अपने फोन से वॉट्सऐप डिलीट कर दिया था. और अपने फोन को भी स्विच ऑफ कर दिया था. वह इसे तभी खोलते थे जब उन्हें बात करनी होती थी.
अखबार से बात करते हुए भारतीय टीम के पूर्व स्ट्रैंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा कि पंत ने बहुत कड़ी ट्रेनिंग की. जब चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला तो उसके बाद वह खुद को सही शेप में रखना चाहते थे.
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने सबसे कड़ी ट्रेनिंग की. वह लगातार ऐसा करते रहे. जब भी वह फ्री होते तो मुझे जिम में ले आते. वह थकान और वर्कलोड प्रोग्राम के बारे में नहीं सोच रहे थे. उनका कहना था कि उन्हें खुद पर लगातार काम करते रहने की जरूरत है. फाइनल के दिन वह अपने मन में ग्लानि लेकर पहुंचे थे और उन्होंने पूछा था कि क्या वह एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं. मैंने कहा कि अब वक्त आ गया है. और फिर उन्होंने छुट्टी ली.’
देसाई ने आगे कहा, ‘पंत इतनी कड़ी ट्रेनिंग की है कि अगर वह कुछ खास न भी करें तो वह कम-से-कम एक साल के लिए ठीक रहेंगे. हेडिंग्ले में दो शतक लगाने और पूरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करने के बाद भी आप उन्हें इतनी अच्छी तरह मूव करते हुए देखते हैं.’
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर मौका दिया था. भारत ने यह ट्रॉफी दी थी. वहीं टी20 में भारत अब ऋषभ पंत के स्थान पर संजू सैमसन को अधिक तरजीह देता है.