ऋषभ पंत तो सबसे पहले मानेंगे…, मिशेल मार्श ने LSG के कप्तान ऋषभ पंत के लिए क्या कहा?

ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 अभी तक अच्छा नहीं रहा है. बहाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 135 रन बनाए हैं. टीम के साथी खिलाड़ी मिशेल मार्श का कहना है कि पंत पहले इनसान होंगे जो यह मानेंगे कि यह सीजन उनके लिए अच्छा नहीं गया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - May 20, 2025 3:39 PM IST

लखनऊ: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि वह अपनी इस कीमत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए. सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हाथों हार के साथ ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ (IPL 2025 Playoffs) में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खत्म हो गईं. टीम के ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने भी माना कि ऋषभ पंत भी मानेंगे कि यह सीजन उनके लिए अच्छा नहीं रहा. मार्श ने कहा कि पंत पहले इनसान होंगे जो मानेंगे कि यह सीजन उनके हिसाब से नहीं रहा.

सुपरजाइंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई जबकि उसके दो और मैच बचे हैं.

Powered By 

सुपरजाइंट्स के कप्तान पंत ने 12 मैच में 135 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम है. यह 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पदार्पण करने के बाद से उनका सबसे खराब आईपीएल सत्र रहा है.

अब तक पांच अर्धशतक से 443 रन बनाने वाले मार्श ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह यह कहने वाले पहले व्यक्ति होंगे कि उनका सत्र वैसा नहीं रहा जैसा उन्हें पसंद होता लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि कभी-कभी क्रिकेट इसी तरह चलता है.’’

मार्श ने उम्मीद जताई कि पंत सुपरजाइंट्स के आखिरी दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि ये महज औपचारिकता के मुकाबले होंगे. उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, बेहद कुशल और बेहद प्रतिभाशाली है इसलिए वह वापसी करेगा.’

सत्र के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछे जाने पर मार्श ने कहा कि 14वें लीग मैच के खत्म होने के बाद सभी के प्रदर्शन की जांच की जा सकती है.

मार्श ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद इस सत्र के बाद आत्मचिंतन का समय आएगा. मेरा ध्यान बस अपनी टीम और अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अगले दो मैच जीतने में योगदान देने की कोशिश करने पर है. जैसा कि मैंने कहा कि आईपीएल एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें जीत का अंतर बहुत कम होता है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने पूरे सत्र में कुछ करीबी मैच गंवाए जो अब हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन हां, अब यह सब इस बारे में है कि हम जितना संभव हो सके इस सत्र को मजबूती से खत्म करें.’

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सत्र में केवल आक्रमण करने के अपने सिद्धांत के साथ टी20 बल्लेबाजी की नई परिभाषा लिखी थी लेकिन इस सत्र के दौरान यह कारगर नहीं रहा जहां टीम पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं.

मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने कहा, ‘लोगों ने इस बारे में बात की है कि जाहिर तौर पर हम इस वर्ष आक्रामक होने की प्रतिष्ठा के साथ आए थे और फिर पहले मैच में हमने 280 रन बनाए. इस बात की चर्चा थी कि यह जारी रहेगा. मुझे लगता है कि हमारे लिए यह सिर्फ परिस्थितियों के बारे में सीखना और यह समझना है कि हम उन परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं और कुछ बार हम लड़खड़ा गए.’

इस पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा कि टीम के लिए हालात से सामंजस्य बैठाना एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया.

विटोरी ने कहा, ‘शायद (हम) उतनी जल्दी तालमेल नहीं बैठा पाए जितना हम चाहते थे और ऐसा खेल खेला जो उन तरह के विकेटों के अनुकूल नहीं था इसलिए यह प्रमुख सीख है. आज इसका एक अच्छा उदाहरण था कि हम पावर प्ले में आक्रामक हो सकते हैं लेकिन फिर उन मध्य चरणों के दौरान हमें जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी थी और कुछ विकल्प अपनाने थे.’