GT vs RR: अंपायर का फैसला न मानने पर अड़े रियान पराग, आखिर क्या था पूरा विवाद
अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस की टीम IPL 2025 में पॉइंट्स टेबल में चोटी पर आ गई है. बुधवार, 9 अप्रैल को खेले गए मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से करारी शिकस्त दी. टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम…
अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस की टीम IPL 2025 में पॉइंट्स टेबल में चोटी पर आ गई है. बुधवार, 9 अप्रैल को खेले गए मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से करारी शिकस्त दी. टीम ने पांच में से चार मैच जीते हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम पर इस मैच में कई रोचक पल देखने को मिले. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग के आउट होने को लेकर बड़ा विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ी कि पराग ने अंपायर का फैसला मानने तक से इनकार कर दिया.
क्या हुआ था
रियान पराग को पहले मैदानी अंपायर ने आउट दिया. इसके बाद तीसरे अंपायर का फैसला भी उनके खिलाफ गया. लेकिन राजस्थान के इस बल्लेबाज का मानना था कि वह आउट नहीं थे. रॉयल्स की पारी का सातवां ओवर चल रहा था. बाएं हाथ के पेसर कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर यह पूरा ड्रामा हुआ.
सातवें ओवर की चौथी गेंद पराग के क्रॉस जाती हुई लगभग यॉर्कर लेंथ गेंद थी. पराग ने बल्ले को खोलते हुए उसे थर्डमैन की दिशा में खेलने का प्रयास किया. लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए. गेंद विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में गई. और गुजरात टाइटंस की टीम ने जोरदार अपील की. दरअसल, गेंद जब बल्ले के करीब से गुजरी तो आवाज आई और फील्डिंग टीम की अपील को मैदानी अंपायर ने माना और पराग को आउट करार दिया. लेकिन पराग अंपायर के इस फैसले से सहमत नहीं थे. उन्होंने फौरन तीसरे अंपायर के पास जाने का फैसला किया.
तीसरे अंपायर ने रिव्यू देखा. इसमें अंपायर को स्पाइक नजर आया. अंपायर ने कई ऐंगल से देखा और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही स्नीकोमीटर पर दिखे इस स्पाइक के आधार पर अंपायर ने पराग को आउट करार दिया. लेकिन यह बल्लेबाज मानने को तैयार नहीं था. उनका मानना था कि गेंद बल्ले से नहीं लगी और यह स्पाइक बल्ला जमीन से टकराने के चलते आया है. लेकिन अंपायर ने उन्हें समझाया और मैदान से बाहर भेजा.
क्या रहा मैच में
मैच की बात करें तो साईं सुदर्शन की शानदार 82 रन की पारी की मदद से गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 217 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.2 ओवर में 159 पर ऑल आउट हो गई. शेमरॉन हेटमायर ने 32 गेंद पर 52 रन बनाए. इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया. गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. राशिद खान और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए.