IPL 2025: रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, तीन मैचों में संजू सैमसन होंगे इम्पैक्ट सब- पर क्यों?
राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन की शुरुआत से पहले ही खबरें कुछ अच्छी नहीं आ रही हैं. टीम के कोच राहुल द्रविड़ व्हील चेयर पर बैठकर कोचिंग कर रहे हैं. इस बीच कप्तान संजू सैमसन भी शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर रियान पराग पहले तीन मैचों में कप्तानी करेंगे….
राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन की शुरुआत से पहले ही खबरें कुछ अच्छी नहीं आ रही हैं. टीम के कोच राहुल द्रविड़ व्हील चेयर पर बैठकर कोचिंग कर रहे हैं. इस बीच कप्तान संजू सैमसन भी शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर रियान पराग पहले तीन मैचों में कप्तानी करेंगे. सैमसन इम्पैक्ट सब की तरह खेलेंगे. उनकी उंगली में चोट है. और इस वजह से वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे.
सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर उंगली पर चोट लग गई थी. मुंबई में हुए मैच में लगी चोट के बाद सैमसन को एक छोटी सी सर्जरी से गुजरना पड़ा था.
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बैटिंग करने की इजाजत तो मिल गई है. लेकिन बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल और स्पोर्ट्स साइंस की टीम चाहती है कि वह विकेटकीपिंग शुरू करने से पहले और आराम कर लें.
इसी वजह से पराग को कप्तान बनाने का फैसला किया गया है. वह आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा कप्तानों में शामिल हैं.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में टीम का कप्तान बनाया है.’
इसमें आगे कहा गया, ‘यह युवा ऑलराउंडर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में और इसके बाद गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मार्च को और पांच बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 मार्च को टीम की कप्तानी करेगा.’