×

VIDEO: चहल की वजह से बना करियर... आरजे महवश ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

वीडियो के कैप्शन में आरजे महवश ने लिखा, जब तक खुद के लिए नहीं बोलोगे, कोई तुम्हारे लिए नहीं बोलेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 21, 2025, 12:33 PM (IST)
Edited: Jun 21, 2025, 12:33 PM (IST)

RJ Mahvash replies to trollers: युजवेंद्र चहल के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में मैच देखने के बाद आरजे महवश लगातार सुर्खियों में हैं. आईपीएल में उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीर खिंचवाई थी, इसके अलावा पंजाब किंग्स को वह सपोर्ट करते भी नजर आई थीं. इसके बाद आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के बीच रिश्ते को लेकर भी चर्चा की जा रही है. आरजे महवश को इस बात के लिए भी ट्रोल किया जाता है कि उनका करियर चहल की वजह से बना. आरजे महवश ने इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

आरजे महवश ने इस वीडियो में ट्रोलर्स के कई कमेंट मेंशन किए हैं और उनका जिक्र किया है, महवश ने उन सभी कमेंट का एक-एक करके रिप्लाई दिया है और अपनी उपलब्धि शेयर की है. इस वीडियो के कैप्शन में महवश ने लिखा, जब तक खुद के लिए नहीं बोलोगे, कोई तुम्हारे लिए नहीं बोलेगा.

महवश ने वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स की लगाई क्लास

महवश ने एक स्क्रीन शॉट से वीडियो की शुरुआत की है, जिसमें लिखा है कि चहल ने इसका करियर बना दिया. महवश ने जवाब देते हुए कहा, 2019 से इस इंडस्ट्री में हूं, आओ तुम्हें उससे पहले का करियर दिखाती हूं. इसके बाद महवश ने फिल्म ‘सेक्शन 108’ का जिक्र किया है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिका में हैं, महवश ने इस फिल्म के सेट और शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की हैं. महवश ने अगले स्क्रीन शॉट में दिखाया, क्रिकेट पिच तक पहुंच गई अब तो ये, क्रिकेट के बारे में कुछ जानती भी है, जिस पर जवाब देते हुए महवश ने कहा, वह लंबे समय से क्रिकेट को होस्ट कर रही हैं, उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी भी कई तस्वीरें भी दिखाईं, जिसमें वह दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ नजर आ रहीं हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

TRENDING NOW

चहल ने इस पोस्ट कर किया रिप्लाई

युजवेंद्र चहल ने भी इस पोस्ट पर रिप्लाई किया है. चहल ने इस पोस्ट पर लिखा, परफेक्ट रिप्लाई. चहल ने इसके साथ दो इमोजी भी बनाई है.