रॉबिन उथप्पा ने एमएस धोनी को बताया अपना पसंदीदा कप्तान
कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 165 मैच खेले हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा इनदिनों कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) की तैयारी कर रहे हैं। कर्नाटक में आयोजित होने वाले इस लीग में उथप्पा बंगलूरू ब्लास्टर्स टीम की ओर से खेलेंगे।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-acting-president-ck-khanna-sends-best-wishes-to-ioa-general-secretary-rajiv-mehta-for-asian-games-735788″][/link-to-post]
वेबसाइट क्रिकट्रेकर के मुताबिक रॉबिन उथप्पा को जब सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी में से अपने पसंदीदा कप्तान को चुनने को कहा गया तो उन्होंने हंसते हुए धोनी का नाम लिया। धोनी की कप्तानी में उथप्पा ज्यादा समय तक टीम इंडिया के लिए खेले।
उथप्पा ने वनडे इंटरनेशनल में अपना डेब्यू वर्ष 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़ की कप्तानी में किया था।
46 वनडे में 936 रन बनाए हैं
कर्नाटक के 32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अब तक 46 वनडे इंटरनेशल मैच खेले हैं जिसमें 6 अर्धशतक की मदद से 934 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 86 रहा है। उथप्पा ने 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 118 की स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए हैं।
आईपीएल में 4 टीमों की ओर से खेल चुके हैं उथप्पा
रॉबिन उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकातान नाइट राइडर्स टीम की ओर से खेलते हैं। उथप्पा ने आईपीएल में अब तक 165 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4,129 रन बनाए हैं। आईपीएल में 2008 से लेकर 2018 के दौरान वो केकेआर, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं।