T20 World Cup: रोहित को कप्तानी, विराट की एंट्री- कहीं पीछे तो नहीं ले जाएगा टीम इंडिया को यह फैसला

रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शामिल किया गया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 8, 2024 9:20 AM IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की आखिरी टी20 इंटरनैशनल सीरीज है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है. साथ ही विराट कोहली भी टीम में लौटे हैं. इन दोनों ने आखिरी बार टी20 इंटरनैशनल मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला था.

14 महीने बाद ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर टी20 टीम का हिस्सा बने हैं. और इसके साथ ही यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि क्या ये टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की प्लानिंग का हिस्सा हैं. इसके बाद यह तय किया गया था कि ये सीनियर खिलाड़ी टेस्ट और वनडे पर ज्यादा फोकस करेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन ने सीनियर खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से आराम दिया. हार्दिक पंड्या को टी20 क्रिकेट में भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था.

Powered By 

आगे या पीछे कहां ले जाएगा यह फैसला

रोहित और विराट को टी20 टीम में शामिल करने को दो तरीके से देखा जा सकता है. पहला भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अनुभव के साथ जा रही है. और WTC और ODI वर्ल्ड कप के जिस मकसद से इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से दूर किया गया था वह गुजर चुका है. यानी इस बड़े वैश्विक टूर्नमेंट के लिए एक बार फिर अनुभव को तरजीह दी जा सकती है. वहीं दूसरा तरीका यह है कि इतने वक्त से टी20 क्रिकेट को लेकर जो प्लानिंग कर रही थी उससे कहीं न कहीं हटा जा रहा.

हार्दिक और सूर्यकुमार हैं चोटिल

हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. वह न तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में खेले और न ही साउथ अफ्रीका दौरे पर ही टीम के साथ थे. अफगानिस्तान के खिलाफ भी वह चोट के चलते ही टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हैं. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे और क्या रोहित इसके बाद भी कप्तान बने रहेंगे. यह भी अहम सवाल है.

क्या होगा वर्ल्ड कप में सिलेक्शन का पैमाना

विराट कोहली भी टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. और यह बात भी मुश्किल है कि रोहित को चुना जाए और विराट को नजरअंदाज किया जाए. मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर केप टाउन पहुंचे थे. उन्होंने वहां चर्चा भी की थी. इसका अर्थ यही निकाला जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लानिंग में हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह भारत की यह आखिरी टी20 इंटरनैशनल सीरीज होगी. इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. और उसके बाद आईपीएल 2024 की शुरुआत हो जाएगी. यानी वर्ल्ड कप के लिए टीम के पास तैयारी का ज्यादा मौका नहीं होगा. और फिर ऐसे में आईपीएल की फॉर्म काफी मायने रख सकती है. आखिर आईपीएल में भी दुनिया के चोटी के खिलाड़ी खेलते हैं. इससे अंदाजा लग जाएगा कि खिलाड़ी किस फॉर्म हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टी20 लीग में काफी अंतर है. लेकिन शेड्यूल ऐसा है कि सिलेक्टर्स के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा.

भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.