रोहित शर्मा बने रेसलिंग टीम के को-ओनर, टीम में पहलवान सुशील कुमार शामिल
रोहित शर्मा बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के बाद इस लीग में टीम खरीदने वाले दूसरे बड़ी सेलीब्रिटी हैं

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा प्रो रेसलिंग लीग में यूपी वॉरियर के सह-मालिक बन गए हैं। भारतीय वनडे टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के बाद इस लीग में टीम खरीदने वाले दूसरे बड़ी सेलीब्रिटी हैं। रोहित ने कहा, “भारत में रेसलिंग का लंबा और शानदार इतिहास रहा है। प्रो रेसलिंग लीग में यूपी वॉरियर्स टीम का को-ओनर बनने के बाद मैं गर्वित महसूस कर रहा हूं। हमारे पास भारत के सबसे बड़े पहलवान सुशील कुमार समेत काफी अच्छी टीम है। हम इस लीग की पहले टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना चाहेंगे।” प्रो-स्पोर्टीफाइ के निदेशक विशाल गुरनानी ने कहा, “रोहित शर्मा भारत के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर्स में से हैं। हम उनका यूपी वॉरियर्स टीम के सह मालिक के रूप में स्वागत करते हैं।” इसे भी पढ़ें: आईपीएल-9 में नई टीम की ओर से खेलेंगे धोनी
इसके पहले घोषणा की गई थी कि मुंबई की टीम जो अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की सेवाओं के बगैर रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी में शीर्ष टीम रही थी। वह एक बार फिर से इन दोनों के बगैर 10 से 18 दिसंबर तक चलने वाली विजय हजारे ट्ऱॉफी में खेलते नजर आएगी। टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम की घोषणा 7 दिसंबर, 2015 को की जा चुकी है। जिसकी कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे करेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव, डॉ. उन्मेश खानविल्कर ने बताया कि इस टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी अभिषेक नायर भी शामिल हैं जो हथेली की चोट से उबरकर टीम में शामिल हो रहे हैं। अपनी हथेली की चोट के कारण वह रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे।”