×

आईपीएल-9 में नई टीम की ओर से खेलेंगे धोनी

एमएस धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपरकिंग्स का अंग रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 13, 2016 10:17 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी © IANS
महेंद्र सिंह धोनी © IANS

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपरकिंग्स का अंग रहे हैं। लेकिन अगले दो सालो के लिए चेन्नई और राजस्थान फ्रेंचाइजी को बैन कर दिया गया है और उनके स्थान पर अगले दो सालों के लिए दो नई फ्रेंचाइजियों राजकोट और पुणे को शामिल किया गया है। धोनी आईपीएल-9 में नई टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे। धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान थे जिसके अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन को बेटिंग मामले में दोषी पाया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई टीम को आईपीएल से दो साल के लिए निलंबित कर दिया था। मंगलवार को बीसीसीआई ने घोषणा करते हुए बताया कि राजकोट और पुणे आईपीएल की दो नई टीमें होंगी जो निलंबित टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी। इसे भी पढ़ें: आईपीएल-9 में नई टीम की ओर से खेलेंगे धोनी

धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल का खिताब दो बार 2010 और 2011 में जीत चुकी है। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनकी कप्तानी में अब बंद हो चुकी चैंपियंस लीग को भी 2010 और 2014 में जीता है। जैसा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को अगले दो सालों के लिए टूर्नामेंट से बैन किया गया है ऐसे में बीसीसीआई ने दो नई टीमों के सामने विकल्प खुले रखे हैं कि वे चेन्नई व जयपुर के खिलाड़ियों से अपनी टीम चुन सकते हैं। इसे भी पढ़ें: आईपीएल 2016: पुणे और राजकोट होंगी आईपीएल की दो नई टीमें, राजस्थान और चेन्नई की लेंगी जगह

जैसा शुरुआत में कयास लगाए जा रहे थे कि कोई दूसरे नाम से चेन्नई की ओर से टीम बनेगी तो ऐसे में यह भी कयास लगाए गए थे कि धोनी चेन्नई आधारित फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते नजर आएंगे। लेकिन अब चेन्नई की इस आईपीएल में कोई टीम नहीं है। ऐसे में आशा की जा रही है धोनी समेत टीम के अन्य खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, सुरेश रैना और अन्य विदेशी खिलाड़ी पुणे और राजकोट की ओर से खेलते नजर आएंगे।

TRENDING NOW

इसे भी पढ़ें: आईपीएल 2016: पुणे और राजकोट होंगी आईपीएल की दो नई टीमें, राजस्थान और चेन्नई की लेंगी जगह

Tags: