×

Boxing Day Test: मेलबर्न में बतौर ओपनर भी फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

ओपनर के रुप में रोहित की वापसी यादगार नहीं बन सकी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारत की पारी के दूसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 27, 2024, 09:08 AM (IST)
Edited: Dec 27, 2024, 09:08 AM (IST)

Rohit Sharma flop Show in Melbourne: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैट में रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ तीन रन की पारी खेलकर आउट हो गए.

रोहित शर्मा मेलबर्न में बतौर ओपनर वापस लौटे थे, मगर ओपनर के रुप में उनकी वापसी यादगार नहीं बन सकी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारत की पारी के दूसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे. पैट कमिंस की बैकऑफ लेंथ गेंद पर रोहित पूरा शॉट नहीं खेल पाए. वह गेंद को पुल करने गए लेकिन गेंद उनके अनुमान से तेज आई और बल्ले पर लगकर उठ खड़ी हुई और मिडऑन पर मौजूद बोलैंड ने कोई गलती नहीं की. रोहित ने पांच गेंदों का सामना किया और तीन रन बनाए.

कमिंस ने सातवीं बार बनाया शिकार

रोहित शर्मा पैट कमिंस की गेंद पर सातवीं बार आउट हुए हैं. कमिंस ने 13 पारी में रोहित शर्मा के खिलाफ 199 गेंद फेंकी है, जिसमें रोहित ने 127 रन बनाए हैं, मगर वह सात बार रोहित को आउट करने में कामयाब रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में खामोश है रोहित शर्मा का बल्ला

रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से खामोश है. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था, उसके बाद से चार मैच की सात इनिंग में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.

सोशल मीडिया पर भड़का फैंस का गुस्सा

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में बनाए 474 रन

स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ ने 140 रन की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए, रविंद्र जडेजा को तीन सफलता मिली.