2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं... रोहित के जवाब के मायने क्या हैं?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कहा कि वह अभी वनडे इंटरनेशनल से संन्यास नहीं ले रहे हैं. लेकिन क्या वह 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं लेकिन इस पर उन्होंने क्या कहा…
दुबई: Rohit Sharma On Retirement- रोहित शर्मा जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं लेकिन वह बहुत आगे के बारे में सोचकर 2027 विश्व कप खेलने की प्रतिबद्धता नहीं देना चाहते हैं क्योंकि ट्रॉफियों की उनकी अलमारी में आईसीसी का सिर्फ यही खिताब मौजूद नहीं है.
रोहित ने रविवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की विजयी पारी खेलकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि किसी को ‘अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए.’
हालांकि ‘जियो हॉटस्टार’ से बात करते हुए भारतीय कप्तान ने साउथ अफ्रीका में होने वाले अगले आईसीसी 50 ओवर के टूर्नामेंट में खेलने के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई.
रोहित ने फाइनल के बाद कहा, ‘फिलहाल मैं चीजों को वैसे ही ले रहा हूं जैसे वे आ रही हैं. मेरे लिए बहुत आगे के बारे में सोचना उचित नहीं होगा. इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है. मैं कोई सीमा नहीं खींचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 विश्व कप में खेलूंगा या नहीं. अभी इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा अपने करियर में एक एक कदम आगे बढ़ाया है. मुझे भविष्य के बारे में बहुत दूर तक सोचना पसंद नहीं है और मैंने अतीत में भी ऐसा नहीं किया है. फिलहाल मैं अपने क्रिकेट और इस टीम के साथ बिताए समय का आनंद ले रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी भी मेरी मौजूदगी का आनंद लेंगे. इस समय यही मायने रखता है.’
रोहित ने कहा कि वह हमेशा एक ऐसी भारतीय टीम बनाना चाहते हैं जिसे विपक्ष कभी हल्के में नहीं ले. उन्होंने कहा, ‘मैं यह तय नहीं करना चाहता कि दूसरी टीमें हमें किस तरह से देखें. मैं बस यही चाहता हूं कि वे हमें कभी हल्के में नहीं लें. भले ही हमारे पांच विकेट गिर गए हों, लेकिन हमारे पास वापसी करने और खेल को पलटने की क्षमता है.’